Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. Jharkhand Election Result: मतगणना केंद्रों के पास सस्पेंड हो इंटरनेट सेवा, JMM ने की मांग

Jharkhand Election Result: मतगणना केंद्रों के पास सस्पेंड हो इंटरनेट सेवा, JMM ने की मांग

Jharkhand Election Result: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग से मतगणना केंद्रों के पास इंटरनेट सेवा को सस्पेंड करने की मांग की है। आइए जानते हैं कि JMM ने ये मांग क्यों की।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: November 23, 2024 6:52 IST
Jharkhand Assembly Election Result - India TV Hindi
Image Source : PTI झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम।

Jharkhand Assembly Election Result: झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज शनिवार 23 नवंबर 2024 को जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर 2 चरण में 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग कराई गई थी। राज्य में मुख्य मुकाबला हेमंत सोरेन की JMM के नेतृत्व वाले महागठबंधन और भाजपा के नेतृत्व वाले NDA के बीच है। दूसरी ओर चुनाव परिणाम से ऐन पहले हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शुक्रवार की रात निर्वाचन आयोग पत्र लिखकर मतगणना केंद्रों पास इंटरनेट सेवा को सस्पेंड करने की मांग की है।

JMM का भाजपा पर आरोप

चुनाव आयोग को लिख गए पत्र में JMM ने मतगणना केंद्रों के दो किलोमीटर क्षेत्र के दायरे में इंटरनेट सेवा सस्पेंड करने की मांग की है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी अन्य राज्यों के इलेक्ट्रॉनिक विशेषज्ञों को यहां तैनात कर रही है। जेएमएम ने मतगणना केंद्रों के पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को भी पूरी तरह से बैन लगाने की मांग की है।

 24 केंद्रों पर होगी गिनती

झारखंड में आयोजित हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शनिवार 23 नवंबर को राज्य में 24 मतगणना केंद्रों पर होगी। झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग को लिखे गए अपने पत्र में कहा है- ‘‘हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि भाजपा ने मतगणना केंद्रों के बाहर अन्य राज्यों से बुलाये गए इलेक्ट्रॉनिक विशेषज्ञों को तैनात किया है। यह एक गंभीर मामला है।’'

59 सीटों पर जीत का दावा

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने लिस्ट जारी करते हुए दावा किया है कि झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव महागठबंधन 81 में से 59 सीटें जीतेगा। उन्होंने कहा है कि राज्य के 24 में से 11 जिलों में एनडीए का खाता नहीं खुलेगा। बाकी बचे राज्य के 13 जिलों में भी एनडीए को एक-एक सीट पर कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा। सुप्रीयो भट्टाचार्य लिस्ट जारी करते हुए ये दावा किया है। (इनपुट: भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement