Jharkhand Election Results Live: झारखंड में विधानसभा के मद्देनजर दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग की गई। इसी कड़ी में 23 नवंबर यानी आज वोटों की गिनती कुछ देर में शुरू होने जा रही है। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर किस पार्टी की जीत होगी या किसकी सरकार राज्य में बनेगी, इसका फैसला आज हो जाएगा। बता दें कि यहां इंडी गंठबंधन के घटक दलों और एनडीए के घटक दलों के बीच कांटें की टक्कर देखने को मिल सकती है। वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी। बता दें कि वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही चुनाव के रूझाने सामने आने लगेंगे।