Wednesday, October 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. Jharkhand Election: झारखंड के लिए BJP ने 55 कैंडिडेट किए फाइनल, आज आ सकती है पहली लिस्ट

Jharkhand Election: झारखंड के लिए BJP ने 55 कैंडिडेट किए फाइनल, आज आ सकती है पहली लिस्ट

विधानसभा चुनाव की तारीख सामने आते ही भाजपा एक्शन मोड में आ गई है। भाजपा मुख्यालय में PM मोदी के साथ नेताओं की बैठक हुई है। आज बुधवार को भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Khushbu Rawal Updated on: October 16, 2024 12:55 IST
bjp- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO भाजपा

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियां चुनावी मोड में आ गई है। उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा गर्म है। सभी पार्टियों में उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा रहे हैं। इसी बीच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा को लेकर बीजेपी सबसे आगे है। बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में झारखंड के लगभग 55 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई है। पार्टी आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।

उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन

बता दें विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद नई दिल्ली में मंगलवार की रात को प्रत्याशियों के नाम पर मंथन हुआ। इसके पहले दिन भर चली बैठकों के बाद प्रदेश के शीर्ष नेताओं की ओर से विधानसभावार प्रत्याशियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए। देर शाम इस सूची में शामिल प्रत्याशियों के नाम पर केंद्रीय चुनाव समिति ने मंथन किया। पहली सूची में वैसी विधानसभा सीटों के नामों की घोषणा की जा सकती है, जिसमें प्रत्याशियों को लेकर कोई विरोध नहीं है।

झारखंड में दो चरणों में वोटिंग

झारखंड में इस बार दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। वहीं चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ झारखंड में राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें-

Jharkhand Election: झारखंड में किस सीट पर कब होगा चुनाव, देखें दोनों चरणों की सीटवाइज डेट

झारखंड में कितनी विधानसभा सीटें हैं और किस सीट से कौन विधायक है, देखें पूरी लिस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement