Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. झारखंड में बीजेपी की सरकार बनी तो बहनों के खाते में हर महीने आएंगे 2100 रुपये, खूंटी की जनसभा बोले शिवराज सिंह चौहान

झारखंड में बीजेपी की सरकार बनी तो बहनों के खाते में हर महीने आएंगे 2100 रुपये, खूंटी की जनसभा बोले शिवराज सिंह चौहान

बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नई योजना शुरू करने की घोषणा की गई है। इसके तहत महिलाओं को प्रति माह 2,100 रुपये की सहायता मिलेगी।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published on: November 03, 2024 17:58 IST
शिवराज सिंह चौहान- India TV Hindi
Image Source : PTI शिवराज सिंह चौहान

खूंटी:  केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड के खूंटी में एक जनसभा में कहा कि झारखंड में बदलाव की लहर चल रही है। इस लहर में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन सूखे पत्ते की तरह उड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बहनों के खाते मे हर महीने की 11 तारीख को 2100 रुपये डालेगी।

बीजेपी ने आज झारखंड चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकल्प पत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के अपने मिशन के तहत 'गोगो-दीदी' योजना शुरू करने की घोषणा की गई है।  इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को प्रति माह 2,100 रुपये की सहायता मिलेगी। शिवराज सिंह चौहान ने खूंटी में संकल्प पत्र के इसी वादे का उल्लेख किया। 

रोजगार के पांच लाख अवसर किए जाएंगे पैदा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को घोषणा की कि अगर बीजेपी झारखंड में सत्ता में आई तो राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी, लेकिन जनजातीय समुदायों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा। राज्य में उद्योगों और खदानों के कारण विस्थापित हुए लोगों का पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए विस्थापन आयोग का गठन किया जाएगा। झारखंड में 2.87 लाख सरकारी नौकरियों सहित रोजगार के पांच लाख अवसर पैदा किए जाएंगे। भाजपा झारखंड में घुसपैठियों से जमीन वापस लेने और अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें निर्वासित करने के लिए कानून लाएगी। उन्होंने दावा किया कि अवैध प्रवासियों से ‘माटी, बेटी, रोटी’ को खतरा है और भाजपा स्थानीय लोगों को सुरक्षा प्रदान करेगी। 

मानव तस्करी खत्म करने के लिए ऑपरेशन सुरक्षा

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में ‘ऑपरेशन सुरक्षा’ की घोषणा की है जिसके तहत 2027 तक झारखंड में मानव तस्करी को समाप्त करने के अलावा राज्य से अगले दो वर्ष में नक्सलवाद को समाप्त करने का वादा किया गया। भाजपा के घोषणापत्र में प्रावधान है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग-संयुक्त स्नातक स्तरीय (जेएसएससी-सीजीएल) प्रतियोगी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पिछली सीजीएल परीक्षाओं एवं प्रश्नपत्रों के लीक होने के सभी प्रमुख मामलों की जांच करेगा। इसके अलावा राज्य में 10 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने और 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत जीवन धारा योजना के तहत कवरेज को पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का वादा किया गया है। 

दो चरणों में होंगे चुनाव

बता दें कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए इस महीने दो चरणों में चुनाव होंगे। राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए वोटिंग 13 नवंबर को होगी और दूसरे चरण के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी।  वहीं, वोटों की गितनी 23 नवंबर को होगी। राज्य की कुल 81 विधानसभा सीट के लिए 1,211 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में 73 महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर समेत 683 उम्मीदवार 43 सीट पर भाग्य आजमाएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement