झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए जोर-शोर से जुटी हैं। इस बीच, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची में बीजेपी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर तीखा हमला बोला है। शनिवार को रांची स्थित अपने आवासीय कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए हेमंत सोरेन ने दावा किया कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, उन्होंने चुनाव प्रचार के बीच आयकर विभाग के छापों की भी आलोचना की।
9 ठिकानों पर ली गई तलाशी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी के नारे पर सवाल उठाते हुए कहा, "यहां ना तो बंटे हैं, ना बटेंगे लेकिन चुनाव के माध्यम से कूटे जरूर जाएंगे ये (बीजेपी) लोग।" उनका इशारा चुनाव में बीजेपी की हार की ओर था। वहीं, आयकर विभाग द्वारा झारखंड में शनिवार को कर चोरी से संबंधित जांच के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सहयोगी के परिसरों सहित कुल 9 ठिकानों पर तलाशी ली गई। आधिकारक सूत्रों के मुताबिक, यह अभियान शनिवार को सुबह के समय रांची और जमशेदपुर में शुरू हुआ, जहां 9 ठिकानों पर अधिकारियों ने छापेमारी की। सोरेन ने इस कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए इसे भाजपा द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध की एक कोशिश बताया।
"कार्रवाई पूरी तरह से कानूनी"
हेमंत सोरेन ने कहा, "यह छापेमारी पूरी तरह से राजनीतिक उद्देश्यों के लिए की जा रही है और यह बीजेपी के भयभीत होने का संकेत है। वे जान चुके हैं कि इस बार चुनाव में जनता उन्हें जवाब देगी।" हालांकि, बीजेपी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी तरह से कानूनी और कर चोरी से संबंधित है और इसमें किसी प्रकार का राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं है।
ये भी पढ़ें-
"एक हैं तो सेफ हैं" वाले बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- इंसाफ है तो इंडिया सेफ है, जानें और क्या कहालाड़ली बहन योजना के तहत 5 हजार तक बढ़ाई जाएगी सहायता राशि, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान