Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. झारखंड में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, टीचर्स भर्ती समेत 14 प्रस्तावों को हेमंत कैबिनेट ने दी मंजूरी

झारखंड में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, टीचर्स भर्ती समेत 14 प्रस्तावों को हेमंत कैबिनेट ने दी मंजूरी

झारखंड सरकार ने मंगलवार को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) पर वैट (मूल्य वर्धित कर) को चार प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का फैसला किया। इसके अलावा खनन और औद्योगिक गतिविधियों के लिए हाई-स्पीड डीजल की थोक खरीद पर वैट को 22 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत या 12.5 रुपये प्रति लीटर (जो भी अधिक हो) करने का फैसला किया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Apr 08, 2025 19:33 IST, Updated : Apr 08, 2025 19:37 IST
सीएम हेमंत सोरेन
Image Source : PTI सीएम हेमंत सोरेन

रांचीः झारखंड की हेमंत कैबिनेट ने 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी है, जिसमें झारखंड ग्रासरूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना को मंजूरी देना भी शामिल है। एक अधिकारी ने बताया कि हर साल 17,380 छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम का हिस्सा होंगे और प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक छात्र को 10,000 रुपये का वजीफा दिया जाएगा। "इंटर्नशिप कार्यक्रम गर्मी की छुट्टियों के दौरान आयोजित किया जाएगा। चार प्रशिक्षुओं को एक पंचायत में भेजा जाएगा। वे जमीनी स्तर की पारंपरिक, समकालीन और आधुनिक प्रथाओं, प्रौद्योगिकी व अन्य चीजों को सीखेंगे। वे इंटर्नशिप के दौरान समाज के समस्या क्षेत्रों और जरूरतों की पहचान भी करेंगे। 

1,373 शिक्षकों की जल्द होगी भर्ती

हेमंत कैबिनेट ने माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए 1,373 पद सृजित करने को भी मंजूरी दी। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

विमान ईंधन पर वैट 12 प्रतिशत किया गया

झारखंड सरकार ने मंगलवार को विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) पर वैट को चार प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का फैसला किया। इसके अलावा खनन और औद्योगिक गतिविधियों के लिए हाई-स्पीड डीजल की थोक खरीद पर (मूल्य वर्धित कर) (वैट) को 22 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत या 12.5 रुपये प्रति लीटर (जो भी अधिक हो) करने का फैसला किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। 

कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने एटीएफ के लिए वैट दर में संशोधन कर इसे चार प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने को मंजूरी दे दी है। झारखंड में निवेशकों को आकर्षित करने और औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री सोरेन के नेतृत्व में गठित एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही स्पेन और स्वीडन का दौरा करेगा। दादेल ने बताया कि मंत्रिमंडल ने यात्रा से जुड़े खर्चों को मंजूरी दे दी है। 

इनपुट- पीटीआई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement