झारखंड के हजारीबाग जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिले में पुलिस ने शुक्रवार रात दो अलग-अलग अभियानों में 3.4 करोड़ रुपये मूल्य का डोडा पोस्त और स्प्रिट जब्त किया। इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई तस्करी और मादक पदार्थों की अवैध आवाजाही के खिलाफ की गई।
पुलिस ने ट्रक को रोका
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने नेशनल हाईवे-33 पर एक ट्रक को रोका, जिसमें से बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह के अनुसार, पुलिस ने शुक्रवार रात चरही घाटी के पास एक ट्रक से 606 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। इस डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 1.9 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कहां जा रही थी खेप?
यह खेप अफीम बनाने के लिए रांची के बुंडू जंगल से राजस्थान के बाड़मेर जिले ले जाई जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के बाड़मेर निवासी रमेश कुमार और पाली निवासी सुरेश बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर ट्रक के जरिए डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे थे।
बड़ी मात्रा में स्प्रिट भी जब्त
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने चरही थाना क्षेत्र में एक बड़ी मात्रा में स्प्रिट जब्त की। पुलिस ने 1.50 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत वाली स्प्रिट को शराब बनाने के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार किया, जो पंजाब, झारखंड और बिहार के निवासी थे। इन तस्करों की पहचान पंजाब के सूरतगढ़ निवासी गुरदीप सिंह, झारखंड के हजारीबाग निवासी बबलू यादव और बिहार के बेगूसराय, कटिहार और भागलपुर जिलों के पांच अन्य लोग के रूप में हुई है।
पुलिस ने इन दोनों मामलों में कुल दो प्राथमिकी दर्ज की हैं और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई मादक पदार्थों के खिलाफ उनके अभियान का हिस्सा है, जो राज्य में अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाया जा रहा है। (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
रायपुर में हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड में बड़ा हादसा, नाइट शिफ्ट में काम कर रहे क्रेन ऑपरेटरों की मौत