Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. गिरिडीह: रात 1.30 बजे घर के अंदर हुआ भयानक विस्फोट, दहल गया मोहल्ला, एक मौत, छह घायल

गिरिडीह: रात 1.30 बजे घर के अंदर हुआ भयानक विस्फोट, दहल गया मोहल्ला, एक मौत, छह घायल

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा मोहल्ला इससे दहल गया। घर की दीवारें गिर गईं और पूरे घर में आग लग गई। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह घर के अंदर मौजूद घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 27, 2025 11:49 pm IST, Updated : Jan 27, 2025 11:49 pm IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : MATA AI प्रतीकात्मक तस्वीर

झारखंड के गिरिडीह जिले में सोमवार तड़के एक घर में हुए विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मुफस्सिल पुलिस स्टेशन के सीमा क्षेत्र के अंतर्गत शीतलपुर इलाके में एक घर में आग लगने के बाद रात करीब डेढ़ बजे विस्फोट हुआ। गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बिमल कुमार ने बताया कि घर में आग लग गई और विस्फोट बहुत शक्तिशाली था, जिससे घर की छत और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

एसपी ने कहा, "विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।" मुफस्सिल पुलिस स्टेशन के प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि विस्फोट उमेश दास नामक व्यक्ति के घर में हुआ। अधिकारी ने कहा, "विस्फोट में उनकी सास की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी, बच्चे और ससुर घायल हो गए।" उन्होंने कहा कि घायलों को आगे के इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

घर के अंदर लगी आग

उप-विभागीय पुलिस अधिकारी जीतवाहन उरांव ने बताया, "उमेश दास के घर में अंदर से आग लगी और विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण दीवार बाहर की ओर गिर गई, जिससे संकेत मिलता है कि अंदर किसी चीज के कारण विस्फोट हुआ।" पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि घर के अंदर ऐसा क्या रखा था, जिसके कारण इतना बड़ा धमाका हुआ। घायलों से पूछताछ में पुलिस को पता चल सकता है कि घर में ऐसा क्या सामान रखा हुआ था, जिसके कारण विस्फोट हो सकता है।

पूरे मोहल्ले में सुनाई दिया धमाका

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा मोहल्ला इससे दहल गया। घर की दीवारें गिर गईं और पूरे घर में आग लग गई। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह घर के अंदर मौजूद घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गए। घायलों में एक बुजुर्ग महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया। यहां से उमेश दास की पत्नी सबिता और ससुर टुकुन दास के रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। (इनपुट-पीटीआई)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। झारखण्ड से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement