Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. 149 दिन बाद जेल से बाहर आए JMM नेता हेमंत सोरेन, कैद से रिहा होते ही दिया ये बड़ा बयान

149 दिन बाद जेल से बाहर आए JMM नेता हेमंत सोरेन, कैद से रिहा होते ही दिया ये बड़ा बयान

रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन ने अपने बयान में कहा कि उन्हें षड्यंत्र रचकर और झूठी कहानी गढ़कर 5 महीने तक जेल में रखा गया था।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jun 28, 2024 17:50 IST, Updated : Jun 28, 2024 17:50 IST
Hemant Soren, Hemant Soren News, Hemant Soren ED
Image Source : X.COM/HEMANTSORENJMM जेल से रिहा होने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन।

रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार शाम करीब 4 बजे होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से बाहर निकले। इसके बाद उन्होंने अपने पिता शिबू सोरेन और माता रूपी सोरेन से उनके मोरहाबादी स्थित आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। जेल से रिहा होने के बाद सोरेन ने कहा, ‘षड्यंत्र रचकर और झूठी कहानी गढ़कर मुझे 5 महीने तक जेल में रखा गया। अंततः कोर्ट के आदेश पर राज्य की जनता के बीच हूं। कोर्ट का जो आदेश आया है, वह देखने-समझने लायक है। हमने जिस लड़ाई का संकल्प लिया है, उसे मुकाम तक पहुंचाएंगे।’

‘कोर्ट के आदेश का पूरा सम्मान है, लेकिन…’

सोरेन ने कहा कि कोर्ट के आदेश का पूरा सम्मान है, लेकिन न्याय की प्रक्रिया का लंबा खिंचना चिंता की बात है। उन्होंने कहा, ‘आज देश में सरकार के खिलाफ बोलने वाले राजनेताओं, समाजसेवियों, लेखकों, पत्रकारों की आवाज को सुनियोजित तरीके से दबाया जा रहा है।’ जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में झारखंड हाई कोर्ट ने शुक्रवार दोपहर सोरेन की जमानत मंजूर की थी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है, ‘कोर्ट के समक्ष अब तक जो तथ्य लाए गए हैं, उसमें यह मानने का कोई आधार नहीं है कि सोरेन मनी लॉन्ड्रिंग के दोषी हैं।’

हेमंत सोरेन ने हाथ जोड़कर आभार जताया

हाईकोर्ट का ऑर्डर जारी होने के बाद रांची सिविल कोर्ट में उनके भाई बसंत सोरेन और कुमार सौरव ने 50-50 हजार रुपए के दो निजी मुचलके भरे। इसके बाद उन्हें रिलीज करने का ऑर्डर जेल भेजा गया। सोरेन जब जेल से बाहर निकले तो उन्हें रिसीव करने के लिए उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, राज्य सरकार के मंत्री हफीजुल हसन, JMM महासचिव विनोद पांडेय, प्रवक्ता तनुज खत्री सहित बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच हेमंत सोरेन ने हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर सभी का आभार जताया।

1 फरवरी को जेल भेजे गए थे सोरेन

बता दें कि हेमंत सोरेन को ED ने जमीन घोटाले में 31 जनवरी को करीब 8 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्होंने ED की हिरासत में रात 08:30 बजे राजभवन पहुंचकर CM पद से इस्तीफा दिया था। 1 फरवरी को उन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेजा गया था, और अब 149 दिनों के बाद वह जेल से बाहर आए हैं। (IANS)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement