Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. अवैध घुसपैठ मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 2 बांग्लादेशी नागरिक और एक भारतीय को पकड़ा

अवैध घुसपैठ मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 2 बांग्लादेशी नागरिक और एक भारतीय को पकड़ा

ईडी ने झारखंड में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 2 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। इनके साथ एक भारतीय भी पकड़ा गया है और माना जा रहा है कि तीनों दलाल हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Nov 13, 2024 14:24 IST, Updated : Nov 13, 2024 14:24 IST
ED Action, ED Action Jharkhand, ED Bangladeshi Citizens
Image Source : PTI FILE ED ने झारखंड में 2 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है।

रांची: ED ने झारखंड में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस की जांच के सिलसिले में तलाशी के दौरान 2 बांग्लादेशी नागरिकों समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रोनी मंडल और समीर चौधरी बांग्लादेश के नागरिक हैं जबकि पिंटू हलदर भारत का रहने वाला है। माना जा रहा है कि तीनों दलाल हैं और उन्हें मंगलवार रात को भारत में मानव तस्करी के लिए बांग्लादेशी घुसपैठ केस में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि तीनों को PMLA के तहत हिरासत में लिया गया है।

ED ने झारखंड में 17 जगहों पर ली थी तलाशी

ED ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग के इस केस में पश्चिम बंगाल और चुनावी राज्य झारखंड में 17 जगहों पर तलाशी ली थी। एजेंसी ने अपने आधिकारिक ‘X’ अकाउंट पर मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा था कि उसने छापेमारी के दौरान फर्जी आधार कार्ड, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, कैश, गहने, आधार में जालसाजी के लिए इस्तेमाल किए गए प्रिंटिंग पेपर और मशीनें तथा खाली प्रोफार्मा जैसी ‘आपत्तिजनक’ वस्तुएं बरामद की हैं। झारखंड में सत्तारूढ़ JMM ने राज्य विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग से एक दिन पहले मंगलवार को ED की कार्रवाई की आलोचना की।

JMM ने की ED को छापों की आलोचना

JMM ने ED के छापों के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी की यह कार्रवाई ‘बीजेपी को बांग्लादेशी घुसपैठ का नरैटिव स्थापित करने में मदद करने का एक प्रयास है।’ JMM के नेतृत्व वाली सरकार की सहयोगी कांग्रेस ने भी आरोप लगाया कि ED की कार्रवाई ‘राज्य में बीजेपी का राजनीतिक आधार बचाने का अंतिम प्रयास’ है। ED ने झारखंड में कुछ बांग्लादेशी महिलाओं की कथित घुसपैठ और तस्करी के एक केस की जांच के लिए PMLA के तहत सितंबर में एक केस दर्ज किया था।

योगी ने साधा था सोरेन सरकार पर निशाना

ऐसा आरोप है कि घुसपैठ और तस्करी से गलत तरीके से पैसे कमाए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अन्य नेताओं ने हाल में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सूबे की हेमंत सोरेन सरकार पर ऐसी घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है जिससे आदिवासी बहुल संथाल परगना और कोल्हान क्षेत्रों के डेमोग्राफी में बदलाव आया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सत्तारूढ़ JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन पर राज्य को रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए ‘धर्मशाला’ में बदल देने का आरोप लगाया।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी किया था बड़ा ऐलान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सरायकेला में ऐलान किया था कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर घुसपैठियों की पहचान की जाएगी और उन्हें राज्य से खदेड़ा जाएगा। शाह ने कहा था कि इसके साथ ही घुसपैठियों के द्वारा हथियाई गई जमीन को वापस लेने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया जाएगा। ED द्वारा PMLA की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) जून में राजधानी रांची में बरियातु पुलिस थाने में दर्ज झारखंड पुलिस की एक FIR पर आधारित है।

बांग्लादेशी महिला की शिकायत पर आधारित है FIR

पुलिस की FIR एक बांग्लादेशी महिला की शिकायत पर आधारित है जो काम की तलाश में दलालों की मदद से भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से देश में कथित तौर पर अवैध तरीके से घुसी। उसने करीब 6 महिलाओं को आरोपी के तौर पर नामित किया जिन्हें एक स्थानीय रिजॉर्ट में छापा मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनमें से एक महिला के पास से ‘फर्जी’ आधार कार्ड भी बरामद किया। FIR में महिला शिकायतकर्ता के हवाले से कहा गया है कि उसे ‘ब्यूटी सैलून’ में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कथित तौर पर वेश्यावृत्ति के लिए तस्करी करके बांग्लादेश से भारत लाया गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement