Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कोयला कारोबारी की 62 संपत्तियां जब्त

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कोयला कारोबारी की 62 संपत्तियां जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, ईडी ने एक कोयला कारोबारी के यहां कार्रवाई करते हुए उसकी 62 संपत्तियों को जब्त किया है। इसकी कुल कीमत 9.67 करोड़ रुपये है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jul 01, 2024 23:20 IST, Updated : Jul 01, 2024 23:20 IST
कोयला कारोबारी की 62 संपत्तियां जब्त।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE कोयला कारोबारी की 62 संपत्तियां जब्त।

रांची: राज्य में ईडी की कार्रवाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में ईडी ने आज फिर एक कार्रवाई की है। ईडी ने यहां कोयला लिंकेज घोटाले के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हजारीबाग के रहने वाले एक कारोबारी इजहार अंसारी के यहां कार्रवाई की। ईडी ने इजहार अंसारी की 62 संपत्तियों को अस्थाई तौर पर जब्त कर लिया है। ईडी ने सोमवार को यह कार्रवाई की है। बता दें कि कारोबारी इजहार अंसारी को 16 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद है।  

अवैध तरीके से बेंचा कोयला

वहीं जांच में खुलासा हुआ है कि इजहार अंसारी ने सब्सिडी दर पर आवंटित लिंकेज का 86 हजार 568 टन कोयला वाराणसी और धनबाद की कोयला मंडियों में ऊंची कीमत पर बेचा था। वहीं अवैध तरीके से बेचे गए कोयले का बाजार मूल्य 71 करोड़ बताया जा रहा है। इसके अलावा सोमवार को ईडी ने जिन संपत्तियों को जब्त किया है, उनकी कीमत 9.67 करोड़ रुपये है।

जांच में हुए कई खुलासे

दरअसल, सरकार की पॉलिसी के अनुसार कैप्टिव खपत के लिए छोटे और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को सब्सिडी वाला कोयला आवंटित किया जाता है। जांच में पता चला कि कारोबारी इजहार अंसारी ने 13 ऐसी एमएसएमई फर्मों के लिए रियायती कोयले का आवंटन हासिल कर खुले बाजार में बेच दिया। इजहार अंसारी ने इससे बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग की। वहीं ये घोटाला तब पकड़ में आया था, जब एक ट्रक कोयला पकड़े जाने के बाद ड्राइवर सैय्यद सलमानी के खिलाफ झारखंड पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। वहीं जब एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू हुई तो मामले का खुलासा हुआ। सैय्यद सलमानी से पूछताछ में पता चला कि वह इजहार अंसारी के लिए काम करता है। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

तो क्या कर्नाटक का सीएम पद छोड़ देंगे सिद्धरमैया? खुद दे दिया जवाब, जानें क्या कहा

राहुल गांधी का खुला चैलेंज, बोले- 'लिख के ले लो... गुजरात में आपको हराएंगे इस बार'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement