Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. झारखंड में मूक-बधिर महिला को घर ले जाकर किया रेप, भीड़ ने आरोपी के मकान में लगाई आग

झारखंड में मूक-बधिर महिला को घर ले जाकर किया रेप, भीड़ ने आरोपी के मकान में लगाई आग

आरोपी ने एक मूक-बधिर महिला के साथ कथित तौर पर रेप किया जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उसके घर में आग लगा दी। पुलिस फिलहाल आरोपी को तलाश रही है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 24, 2024 18:46 IST, Updated : Dec 24, 2024 18:50 IST
Jharkhand News, Jharkhand Rape, Jharkhand Rape News
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL झारखंड के धनबाद में मूक-बधिर महिला के साथ कथित रेप की घटना सामने आई है।

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले से एक शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है। पुलिस द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, सूबे के धनबाद जिले में एक शख्स ने एक मूक-बधिर महिला के साथ कथित तौर पर रेप किया, जिसने बाद में अपने परिजनों को इशारों में अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में बताया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर को आग लगा दी। आरोप है कि शख्स ने रविवार की शाम को महिला को कथित तौर पर अपने घर ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।

‘आरोपी ने महिला को सोमवार सुबह छोड़ा’

मामले के बारे में जानकारी देते हुए सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया,‘आरोपी ने महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और सोमवार सुबह उसे छोड़ दिया। पीड़िता ने अपने माता-पिता को सांकेतिक भाषा में पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। पीड़िता से आपबीती जानने के बाद परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।’ परिजन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने रविवार देर रात तक पीड़िता की तलाश की थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग पाया। सोमवार सुबह इस खबर के फैलते ही स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर को चारों तरफ से घेर लिया और उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

‘आरोपी का घर पूरी तरह जलकर खाक’

बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाम तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार रात को भीड़ जमा हो गई। उन्होंने बताया कि घटना से गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर में आग लगा दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक घर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement