Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. झारखंड चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद बोले- लोग बीजेपी को समझ गए हैं, हिंदू-मुस्लिम कार्ड नहीं चलेगा

झारखंड चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद बोले- लोग बीजेपी को समझ गए हैं, हिंदू-मुस्लिम कार्ड नहीं चलेगा

झारखंड में चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस के झारखंड मामलों के सह-प्रभारी सप्तगिरि उलाका का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी का हिंदू-मुस्लिम कार्ड नहीं चलने वाला है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Oct 03, 2024 21:07 IST, Updated : Oct 03, 2024 21:08 IST
सप्तगिरि उलाका
Image Source : SOCIAL MEDIA सप्तगिरि उलाका

झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, सभी पार्टियां अपने-अपने समीकरण के तालमेल में जुट गई हैं। अभी वर्तमान में झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सरकार है और कांग्रेस एवं आरजेडी उनके सहयोगी दल हैं। चुनाव की तैयारियों के बीच, कांग्रेस के झारखंड मामलों के सह-प्रभारी सप्तगिरि उलाका का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी का हिंदू-मुस्लिम कार्ड नहीं चलने वाला है, क्योंकि अब लोग समझ चुके हैं कि यह पार्टी चुनाव के समय वोट के लिए यह सब करती है।

कांग्रेस सांसद सप्तगिरि उलाका का कहना है कि कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठबंधन की सरकार फिर बनेगी। झारखंड में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। उलाका ने दावा किया कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं से लेकर स्थानीय नेता तक ध्रुवीकरण करने के प्रयास में हैं, लेकिन वो सफल नहीं होने वाले हैं।

"बीजेपी चुनाव के समय यह सब करती है"

उलाका का कहना था, "लोग बीजेपी को समझ गए हैं। इनके ‘हिंदू-मुस्लिम कार्ड’ का कोई असर नहीं होगा। पिछले चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का मुद्दा खूब उठाया, लेकिन नहीं चला। इस बार भी बीजेपी को कोई सफलता नहीं मिलेगी।" उलाका ने कहा, "बीजेपी के लोग झारखंड में हिंदू-मुस्लिम करते हैं और जम्मू-कश्मीर में ईद एवं मुहर्रम पर मुफ्त गैस सिलेंडर का वादा करते हैं। जनता समझ चुकी है कि बीजेपी चुनाव के समय यह सब करती है।"

"हमारी योजनाओं का जमीन पर असर है" 

ओडिशा के कोरापुट से लोकसभा सदस्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने की गिरफ्तारी और इंडिया गठबंधन के घटक दलों को तोड़ने का प्रयास, कुछ ऐसे कारक हैं जिनसे सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रति जनता में सहानुभूति है। उन्होंने यह भी कहा, "मुझे लगता है कि झारखंड में हमारी सरकार के काम और योजनाओं का जमीन पर असर है। हम लोग इस चुनाव में अच्छा करेंगे और नतीजे हैरान करने वाले होंगे।" (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें- 

रूसी हीरे पर प्रतिबंध के बाद सूरत के डायमंड इंडस्ट्री पर संकट, कांग्रेस ने केंद्र से किया आग्रह

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने दिया अपडेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement