Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. बोकारो में कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर का बड़ा बयान, "घुसपैठियों को भी दिया जाएगा सिलेंडर"

बोकारो में कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर का बड़ा बयान, "घुसपैठियों को भी दिया जाएगा सिलेंडर"

कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बीजेपी का नारा है, बंटोगे तो कटोगे, जबकि हमारा नारा, लोगों को जोड़ना है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Malaika Imam Published : Nov 14, 2024 12:14 IST, Updated : Nov 14, 2024 12:20 IST
गुलाम अहमद मीर
Image Source : PTI गुलाम अहमद मीर

बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण चरण की वोटिंग हो चुकी है। अब दूसरे चरण में 20 नवंबर को बाकी बची सीटों पर मतदान होगा। इस बीच, कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इंडी गठबंधन की बड़ी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण की वोटिंग में इंडी गठबंधन ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

कितनी सीटें जीतेगा गठबंधन?

गुलाम अहमद मीर ने कहा, "पहले चरण के तहत 43 सीटों पर चुनाव हुआ और 20 तारीख को बाकी सीटों पर मतदान होगा। अगर हम दोनों चरणों को मिलाकर देखें, तो पिछले चुनाव में गठबंधन ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी, और इस बार हम उससे कहीं ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे।"

घुसपैठिया को लेकर दिया बयान

मीर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, "बीजेपी का नारा है- बंटोगे तो कटोगे, जबकि हमारा नारा है- लोगों को जोड़ना है। कांग्रेस और हमारे गठबंधन के नेता हमेशा लोगों को जोड़ने में विश्वास रखते हैं।" इस दौरान उन्होंने कहा, "सिलेंडर देने में ना हिंदू देखा जाएगा, ना मुसलमान और ना घुसपैठिया देखा जाएगा।"

कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

इससे पहले गुलाम अहमद मीर बोकारो हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बोकारो विधानसभा प्रत्याशी श्वेता सिंह सहित अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे। गुलाम अहमद मीर बोकारो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के दौरान ये बातें कही।

ये भी पढ़ें- 

मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

प्रयागराज में धरना दे रहे अभ्यर्थियों का बवाल, पुलिस ने हंगामा कर रहे कुछ छात्रों को हिरासत में लिया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement