Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. झारखंड के पलामू में बड़ा रोड एक्सीडेंट, बस और ट्रक की टक्कर में 3 की मौत, 13 घायल

झारखंड के पलामू में बड़ा रोड एक्सीडेंट, बस और ट्रक की टक्कर में 3 की मौत, 13 घायल

झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार सुबह बस और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 03, 2025 21:56 IST, Updated : Jan 03, 2025 22:01 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

पलामू: झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार सुबह एक बस और ट्रक के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से 30 किलोमीटर दूर सतबरवा इलाके में कसियाडीह-बकोरिया मार्ग पर हुई, जब घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण मालवाहक वाहन बस से टकरा गया।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और जबकि बस में सवार 13 से अधिक यात्री घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों में से दो को रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई। सतबरवा पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अंचित कुमार ने कहा कि अन्य घायलों को पास के तुम्बागड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान रियासत मियां (56), शशि पांडे (26) और पुष्पेंद्र कुमार (46) के रूप में की गई है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बस मेदिनीनगर से रांची जा रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लातेहार जिले में रोड एक्सीडेंट में 3 की मौत

इससे पहले झारखंड के लातेहार जिले में गुरुवार को एक एसयूवी और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई थी। मृतकों की उम्र 18 से 22 साल के बीच थी। वे मोटरसाइकिल पर थे और उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनिका थाना अंतर्गत एनएच 39 पर एक कॉलेज के पास हुई दुर्घटना में उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोग उन्हें सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लातेहार पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी दुल्लर चोडे ने कहा कि मनिका थाने के अंतर्गत डोंकी गांव के रहने वाले बलबीर ओरांव, अरविंद ओरांव और प्रेम ओरांव नामक युवकों की एसयूवी से आमने-सामने की टक्कर में मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसयूवी के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

इनपुट- पीटीआई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement