Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. 'बदलाव सुनिश्चित है', झारखंड विधानसभा के एग्जिट पोल पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

'बदलाव सुनिश्चित है', झारखंड विधानसभा के एग्जिट पोल पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

झारखंड विधानसभा के एग्जिट पोल सभी के सामने आ गए हैं। इस पर सरकार व विपक्ष भी अब खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। एक ओर जहां इंडिया गठबंधन अपनी सरकार आने का दावा कर रही तो वहीं, एनडीए भी सरकार बनाने की बात कही रही हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: November 20, 2024 22:06 IST
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन- India TV Hindi
Image Source : PTI पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

झारखंड विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले आज राजनीतिक पंडितों ने अपने-अपने अनुमान का रिजल्ट यानी एग्जिट पोल जारी किया। राजनीतिक पंडितों ने अपने एग्जिट पोल में विधानसभा चुनाव में एनडीए व इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर दिखाई है। इसके बाद सरायकेला खरसावां क्षेत्र में आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपनी राय रखी। उन्होंने एग्जिट पोल के बाद दावा कि इस बार राज्य में बदलाव जरूर आएगा। 

'बदलाव सुनिश्चित है'

उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, "एग्जिट पोल अपना काम कर रहे हैं। हम हर विधानसभा क्षेत्र में गए हैं...भ्रष्टाचार चरम पर है, बेरोजगार लोग निराश हैं, छात्र निराश हैं इसलिए बदलाव सुनिश्चित है" 

इस बार भाजपा, एनडीए की सरकार

साथ ही बोकारो में झारखंड विधानसभा में विपक्ष नेता और चंदनकियारी सीट से भाजपा उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी ने कहा, "लोग पिछले दो सालों से बदलाव के मूड में थे, यहां इस बार भाजपा, एनडीए की सरकार बनेगी। इस भ्रष्ट सरकार का जाना तय है। हमने पहले भी कहा है कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो भाजपा विधायक दल और केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में जिसे भी मौका मिलेगा, वह नेता झारखंड को आगे ले जाएगा।" 

जेएमएम सरकार ने दिया युवाओं और महिलाओं को धोखा

जामताड़ा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन ने कहा, "मैं बीजेपी को समर्थन देने के लिए जनता का आभार व्यक्त करती हूं। 5 साल से चल रही सरकार ने पिछले 5 सालों में युवाओं और महिलाओं को धोखा दिया है। इस चुनाव में झारखंड की महिलाओं ने बदलाव लाने का फैसला किया है। 'रोटी, बेटी और माटी' के लिए सभी आगे आए... 23 तारीख को हम बदलाव देखेंगे।"

चौंकाने वाले होंगे नतीजे- जेएमएम नेता

एग्जिट पोल पर जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा, "एग्जिट पोल तो एग्जिट पोल ही होते हैं, लेकिन जो वास्तविक नतीजे आने वाले हैं, वे चौंकाने वाले होंगे। हम 55+ सीटें जीतेंगे। लोगों का उत्साह देखिए, वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी देखिए। आपके (बीजेपी) पास कोई मुद्दा नहीं था, लेकिन हम लोगों के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रहे थे।" 

मंत्री ने बीजेपी पर हमला

वहीं, झारखंड सरकार के मंत्री ने बीजेपी पर हमला बोला। विधानसभा चुनावों पर झारखंड के मंत्री और जेएमएम नेता हफीजुल हसन ने कहा, " बीजेपी कहती है कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं जबकि यहां कोई बांग्लादेशी नहीं है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपके पास केंद्रीय एजेंसियां ​​हैं, तो आप क्या कर रहे थे? पहले वे 'पाकिस्तान, पाकिस्तान' कहते थे और अब वे 'बांग्लादेशी, बांग्लादेशी' कह रहे हैं।" 

कांग्रेस नेताओं ने कही ये बात

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा, "जिन क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान हुआ, वहां जेएमएम-इंडिया गठबंधन ने हमेशा भारी जीत दर्ज की है और भाजपा को कभी एक भी सीट नहीं मिली। जेएमएम की सीटें बढ़ेंगी, घटेंगी नहीं। भाजपा अपने प्रचार अभियान के दौरान एक भी मुद्दा नहीं उठा सकी जिसके आधार पर वह बदलाव लाने का दावा कर सके... हेमंत (सोरेन) निश्चित रूप से फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।" 

वहीं, कांग्रेस नेता प्रणव झा ने भी कहा, "यह इंडिया गठबंधन के पक्ष में स्पष्ट जनादेश है, महागठबंधन चुनावों में भारी जीत दर्ज करने जा रहा है। हम पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं, मतदाताओं में काफी उत्साह है। यह स्पष्ट संकेत है कि भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है, कोई मुकाबला नहीं है।" 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement