Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. होली पर हैवान बना पिता! पत्नी से झूठ बोलकर 11 साल की बेटी को पहाड़ ले गया, फिर दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप

होली पर हैवान बना पिता! पत्नी से झूठ बोलकर 11 साल की बेटी को पहाड़ ले गया, फिर दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप

आरोपी पिता ने पत्नी से झूठ बोलकर बेटी को घर से उठाया और दोस्त के साथ जंगल ले गया। यहां दोनों ने 11 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद उसे घर छोड़ दिया। बेटी ने मां को आपबीती सुनाई तो मामला पुलिस तक पहुंचा।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 17, 2025 18:55 IST, Updated : Mar 17, 2025 18:58 IST
bokaro gangrape accused
Image Source : INDIA TV पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

झारखंड के बोकारो में पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 11 वर्षीय नाबालिक बेटी के साथ गैंगरेप किया। घटना के बाद से आरोपी पिता फरार है। हालांकि, उसके साथ वारदात में शामिल दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची ने देर रात मां को घटना के बारे में बताया था और होली के अगले दिन पीड़िता की मां उसे पुलिस थाने लेकर पहुंची थी।

घटना होली की रात हुई थी, लेकिन अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी को पकड़ा नहीं गया है। पुलिस आरोपी पिता को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पीड़िता और एक आरोपी का मेडिकल कराया गया है, ताकि सबूत जुटाए जा सकें।

आरोपी पिता ने पत्नी से झूठ बोला

घटना बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र की है। यहां एक पिता ने दोस्त के साथ मिलकर ग्यारह वर्षीय बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना होली की रात ग्यारह बजे घटी थी। आरोपी पिता पत्नी से छुपकर बेटी को पड़ोसी के घर जाने का बहाना कर घर से बाहर ले गया, जहां उसका आरोपी मित्र गाड़ी लेकर इंतजार कर रहा था। फिर आरोपी मित्र व खुद की बेटी के साथ पास के पहाड़ी पहुंचा। वहां बच्ची कुछ समझ पाती इससे पहले दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बच्ची घंटों हैवानियत झेलती रही। जिस पिता पर बच्ची के सुरक्षा का दायित्व था, उसी ने उसकी अस्मत तार-तार कर दी। किसी प्रकार बच्ची घर पहुंची तो मां को आपबीती सुनाई।

अगले दिन मां के साथ थाने पहुंची बच्ची

घटना की जानकारी से मां के सब्र का बांध टूट गया। रात खत्म होते ही वह बच्ची को लेकर थाने पहुंची, जहां उसकी शिकायत पर आरोपी पिता व उसके मित्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई शुरू की गई। बच्ची को मेडिकल जांच में भेजने के बाद आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई। रविवार की रात एक आरोपी लक्खी चंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि आरोपी पिता की तलाश में छापेमारी की जा रही है। 

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का भी मेडिकल कराया है। साथ ही डिजिटल एविडेंस जुटाने में जुट गई है। वहीं, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया की पिता ही इस कृत्य में शामिल है, एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है, पिता की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।

(बोकारो से मृत्युंजय की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement