Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. 'NRC से क्यों डरते हैं भारत के मुसलमान? इसका मतलब वे हैं घुसपैठिए,' बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान

'NRC से क्यों डरते हैं भारत के मुसलमान? इसका मतलब वे हैं घुसपैठिए,' बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद ने बड़ा बयान दिया है। बीजेपी सांसद ने सीधे तौर पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद से जुड़े मौलानाओं को निशाने पर लिया है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने INDI गठबंधन को वोट देने की अपील की है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: November 12, 2024 17:28 IST
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी तेज है। इस कड़ी में अब मौलाना भी कूद पड़े हैं। लोहरदगा में जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने मुसलमानों से INDI गठबंधन को वोट देने की अपील की है। इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद पर निशाना साधा है।

हिंदू समुदाय के लोग NRC से नहीं डरते

बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने कहा, 'जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने महाराष्ट्र में वही काम किया है, जो वे अब झारखंड में करने की कोशिश कर रहे हैं। हिंदू समुदाय के लोग एनआरसी से नहीं डरते हैं। अगर मुसलमान भारत के नागरिक हैं तो वे एनआरसी से क्यों डरते हैं? इसका मतलब है कि वे बांग्लादेश, पाकिस्तान या किसी अन्य देश से घुसपैठिए हैं।'

वक्फ बोर्ड पर बीजेपी सांसद ने उठाए सवाल

बीजेपी सांसद ने कहा कि केरल में वक्फ बोर्ड एक चर्च की संपत्ति का दावा करता है। कर्नाटक में यह एक मठ की संपत्ति का दावा करता है। यह यहां तक ​​कहता है कि संसद भी उनकी है। 

देश संविधान के अनुसार चलेगा- बीजेपी सांसद

इसके साथ ही उन्होंने INDI गठबंधन को जवाब देना चाहिए कि क्या यह देश संविधान के अनुसार चलेगा या कुरान और वक्फ बोर्ड के अनुसार चलेगा। यह इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा होने जा रहा है।

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

वहीं, दूसरी ओर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्वाचन क्षेत्र गोड्डा को भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा केंद्र बताया है। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में भूमि और वन संसाधनों का अवैध सौदों के जरिए दोहन किया गया है। 

सीएम कार्यालय के विदेशी कंपनियों से संबंध

बीजेपी सांसद दुबे ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के विदेशी कंपनियों से संबंध हैं। स्थानीय माफियाओं के साथ मिलीभगत है। दुबे ने कहा, 'गोड्डा मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा केंद्र है। हेमंत सोरेन झारखंड सरकार के मुखिया हैं और वह गोड्डा से विधायक हैं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement