
धनबादः झारखंड में बीजेपी नेता सीता सोरेन ने अपने पूर्व पीए पर धनबाद जिले के एक होटल में उन्हें गोली मारने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस उपाय़ुक्त (कानून और व्यवस्था) नौशाद आलम ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात किसी मुद्दे पर विवाद के बाद सहायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन पर कथित तौर पर देसी पिस्तौल तान दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान देवाशीष मनोरंजन घोष के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की है।
सरायढेला पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, घोष ने गुस्से में आकर उन्हें मारने के इरादे से अपनी पिस्तौल निकाल ली। एफआईआर में कहा गया है, "लेकिन वहां मौजूद उनके सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और बाद में उसे पिस्तौल के साथ पुलिस के हवाले कर दिया।
होटल में कथित तौर पर गोली मारने का प्रयास
सीता सोरेन तीन बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक रही हैं। वह पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले मार्च में भाजपा में शामिल हुई थीं। उन्होंने जामताड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन झामुमो उम्मीदवार से हार गयी थीं। सीता सोरेन धनबाद के सरायढेला इलाके में एक निजी होटल में थीं, जब घोष ने कथित तौर पर उन्हें गोली मारने का प्रयास किया।
शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त ने कहा, "उनके अंगरक्षक ने घोष पर झपट्टा मारकर सीता सोरेन को बचाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस होटल पहुंची। घोष को हिरासत में ले लिया गया और एक देसी पिस्तौल भी बरामद की गई। बाद में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की पुत्रवधू ने सरायढेला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा में चूक के पहलू की भी जांच की जा रही है।
शादी समारोह में शामिल होने आई थी धनबाद
भाजपा नेता बृहस्पतिवार शाम को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए धनबाद आई थीं और घोष कथित तौर पर उनकी कार चला रहा था। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह रात में ठहरने के लिए होटल पहुंची।
इनपुट-भाषा