Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन पर तान दी पिस्टल, जान से मारने की कोशिश का आरोप, आरोपी अरेस्ट

सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन पर तान दी पिस्टल, जान से मारने की कोशिश का आरोप, आरोपी अरेस्ट

भाजपा नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन गुरुवार रात को सरायढेला, धनबाद में होटल के कमरे में अपने पूर्व निजी सहायक देवाशीष घोष द्वारा कथित तौर पर गोली मारने की कोशिश के बाद बाल-बाल बच गईं।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Mar 07, 2025 16:59 IST, Updated : Mar 07, 2025 17:02 IST
बीजेपी नेता सीता सोरेन
Image Source : FILE-PTI बीजेपी नेता सीता सोरेन

धनबादः झारखंड में बीजेपी नेता सीता सोरेन ने अपने पूर्व पीए पर धनबाद जिले के एक होटल में उन्हें गोली मारने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस उपाय़ुक्त (कानून और व्यवस्था) नौशाद आलम ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात किसी मुद्दे पर विवाद के बाद सहायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन पर कथित तौर पर देसी पिस्तौल तान दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान देवाशीष मनोरंजन घोष के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की है। 

सरायढेला पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, घोष ने गुस्से में आकर उन्हें मारने के इरादे से अपनी पिस्तौल निकाल ली। एफआईआर में कहा गया है, "लेकिन वहां मौजूद उनके सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और बाद में उसे पिस्तौल के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। 

होटल में कथित तौर पर गोली मारने का प्रयास

सीता सोरेन तीन बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक रही हैं। वह पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले मार्च में भाजपा में शामिल हुई थीं। उन्होंने जामताड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन झामुमो उम्मीदवार से हार गयी थीं। सीता सोरेन धनबाद के सरायढेला इलाके में एक निजी होटल में थीं, जब घोष ने कथित तौर पर उन्हें गोली मारने का प्रयास किया। 

शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त ने कहा, "उनके अंगरक्षक ने घोष पर झपट्टा मारकर सीता सोरेन को बचाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस होटल पहुंची। घोष को हिरासत में ले लिया गया और एक देसी पिस्तौल भी बरामद की गई। बाद में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की पुत्रवधू ने सरायढेला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा में चूक के पहलू की भी जांच की जा रही है। 

शादी समारोह में शामिल होने आई थी धनबाद

भाजपा नेता बृहस्पतिवार शाम को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए धनबाद आई थीं और घोष कथित तौर पर उनकी कार चला रहा था। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह रात में ठहरने के लिए होटल पहुंची।

इनपुट-भाषा  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement