नहीं उड़ पाया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर, सड़क के रास्ते गढ़वा से वाराणसी रवाना हुए, जानें वजह
21 Sep 2024, 7:55 PMगढ़वा के एसपी दीपक पांडे ने बताया कि हेलीकॉप्टर के लिए ईंधन ले जाने वाला वाहन गढ़वा के बंशीधर नगर नहीं पहुंच पाया, इसलिए सिंह ने सड़क मार्ग से वाराणसी जाने का फैसला किया।