Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में किस सीट पर किससे मुकाबला? जानिए यहां

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में किस सीट पर किससे मुकाबला? जानिए यहां

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी है। इस चरण में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपनी किस्मत आजमा रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में किस सीट पर किससे मुकाबला है?

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 18, 2024 9:45 IST, Updated : Sep 18, 2024 9:47 IST
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान जारी है। 24 सीटों पर मतदान हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के अलावा भी छोटी-छोटी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। साथ ही 24 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपनी किस्मत आजमा रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में किस सीट पर किससे मुकाबला है?

  1. पंपोर- हसनैन मसूदी (NC) बनाम सैयद शौकत अंद्राबी (BJP) बनाम वहीद-उर-रहमान पारा (PDP)
  2. त्राल- सुरेंद्र चन्नी (कांग्रेस) और रफीक अहमद नाइक (PDP)
  3. पुलवामा- मोहम्मद खलील बंध (NC) बनाम वहीद पारा (PDP)
  4. राजपोरा- गुलाम मीर (NC) बनाम अर्शीद भट (BJP) बनाम सैयद बशीर अहमद (PDP)
  5. जैनपोरा- शौकत हुसैन (NC)
  6. शोपियां- शेक मोहम्मद रफी (NC) बनाम जावेद अहमद कादरी (BJP) बनाम यावर बांडी (PDP)
  7. डी एच पोरा- सकिना इत्तू बनाम बनाम गुलजार अहमद डार (PDP)
  8. कुलगाम- मोहम्मद युसूफ (CPI-M) बनाम मोहम्मद आमीन डार (PDP)
  9. देवसार- पीरजादा अहमद जावेद (NC) बनाम सरताज अहमद मदनी (PDP)
  10. दूरू- गुलाम अहमद मीर (कांग्रेस) और मोहम्मद अशरफ मलिक (जेडपी)
  11. कोकेरनाग- चौधरी जफर अहमद (NC) बनाम रोशन हुसैन गुर्जर (BJP)
  12. अनंतनाग वेस्ट- अब्दुल मजीद लरमी (NC) बनाम मोहम्मद रफीक वानी (BJP) 
  13. अनंतनाग- पीरजादा मोहम्मद सैयद (कांग्रेस) बनाम सैयद वजाहत (BJP) बनाम महबूब बेग (PDP)
  14. श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा- बशीर अहमद वीरी (NC) बाम सोफी युसूफ (BJP) बनाम इल्जिजा मुफ्ती (PDP)
  15. शंगुस-अनंतनाग पूर्व- रियाज अहमद खान (NC) बनाम वीर सर्राफ (BJP) बनाम अब्दुल रहमान वीरी (PDP)
  16. पहलगाम-अल्ताफ अहमद कालू (NC) बनाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी (PDP)
  17. इंदरवाल- शेख जफरुल्लाह (कांग्रेस) बनाम तारिक हुसैन कीन (BJP)
  18. किश्तवाड़- सजाद किचलू (NC) बनाम शगुन परिहार (BJP) बनाम फिरदौस अहमद ताक (PDP)
  19. पडेर-नागसेनी- पूजा ठाकुर (NC) बनाम सुनील कुमार शर्मा (BJP)
  20. भदरवाह- महबूब इकबाल (NC) बनाम दिलीप सिंह परिहार (BJP)
  21. डोडा-खालिद नजीब सोहरावर्दी (NC) बनाम गजय सिंह राणा (BJP)
  22. डोडा पश्चिम- प्रदीप कुमार भगत (कांग्रेस) बनाम शक्ति राज परिहार (BJP)
  23. रामबन- अर्जुन सिंह राजू (NC) बनाम राकेश सिंह ठाकुर (BJP)
  24. बनिहाल- सज्जाद शाहीन (NC) बनाम सलीम भट (BJP)

पिछले विधानसभा चुनाव में लद्दाख भी जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था, जबकि विधानसभा सीटों की संख्या 87 थी। इस बार लद्दाख अलग केंद्र शासित प्रदेश है, तो जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ाकर 90 कर दी गई है। 2014 में आखिरी बार विधानसभा चुनाव हुआ था, जिसमें पीडीपी 28, बीजेपी ने 25, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं।

ये भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर की जनता 10 साल बाद कर रही मतदान, PM मोदी ने की खास अपील

J&K Assembly Elections Phase 1 Live: जम्मू कश्मीर की 24 सीटों पर वोटिंग जारी, उमड़ी मतदाताओं की भीड़

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement