Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. ना बारिश ना बर्फबारी, कश्मीर में सूखे जैसे हालात; रुक सकती है वाटर सप्लाई

ना बारिश ना बर्फबारी, कश्मीर में सूखे जैसे हालात; रुक सकती है वाटर सप्लाई

आम तौर पर कश्मीर में जनवरी का महीना सर्दी का सबसे कठोर महीना माना जाता है। लेकिन इस बार बर्फबारी ना होने से यह सर्दी का महीना लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। नदी-नालों में पानी की कमी से वाटर सप्लाई प्रभावित होने की संभावना भी बढ़ गई है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Amar Deep Published : Jan 21, 2024 6:55 IST, Updated : Jan 21, 2024 6:55 IST
कश्मीर में सूखे जैसे हालात।
Image Source : INDIA TV कश्मीर में सूखे जैसे हालात।

श्रीनगर: कश्मीर में हर गुजरता दिन एक नई मुसीबत लेकर आ रहा है। पहले दिसंबर महीने में हुई कम बारिश और बर्फबारी ने चिंताएं बढ़ा दीं तो अब जनवरी का महीना भी सूखे आंसू रुला रहा है। खुश्क मौसम के कारण जहां पर्यटक पहले ही निराश होकर वापस लौट रहे हैं तो वहीं अब सूखे के कारण नदी और नालों का पानी भी काम हो रहा है। मौसम की इस मार से अब वाटर सप्लाई की कमी जल विभाग के लिए परेशानी का सबक बनने लगी है।

न्यूनतम स्तर से नीचे गया पानी

कश्मीर में सूखे से परेशान लोग बर्फबारी की दुआ कर रहे हैं। क्योंकि सूखे के कारण आने वाले दिनों में सिंचाई की कमी के चलते सरसों, गेहूं और जौ की खेती नहीं हो सकेगी। कम बारिश और ना के बराबर हुई बर्फबारी से नदी और नालों में पानी की कमी होने लगी है। आलम ऐसा है कि झेलम में पानी न्यूनतम स्तर से एक मीटर नीचे चला गया है। सिंचाई विभाग के अनुसार अब कुदरत ही इस स्थिति से लोगों को बचा सकती है और उनको उम्मीद है कि बुवाई का सीजन शुरू होने से पहले बारिश और बर्फबारी होगी और सब ठीक हो जाएगा, लेकिन फिलहाल हालात गंभीर हैं।

सूख रहे कश्मीर के नदी-नाले।

Image Source : INDIA TV
सूख रहे कश्मीर के नदी-नाले।

वाटर सप्लाई पर पड़ेगा असर

जल शक्ति विभाग की मानें तो मौसम में आए इस बदलाव का असर आने वाले दिनों में पीने के पानी की सप्लाई पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि "अभी तक पानी की सप्लाई पर असर तो नहीं पड़ा है, लेकिन आने वाले दिनों में कभी भी सप्लाई पूरी तरह रुक सकती है, इसलिए लोगों को अपने घरों में पानी को स्टोर करने का प्रबंध करना चाहिए।

कम बर्फबारी की वजह से नहीं आ रहे पर्यटक।

Image Source : INDIA TV
कम बर्फबारी की वजह से नहीं आ रहे पर्यटक।

24 जनवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम

वहीं मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल 24 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर में मौसम में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है। यानी कि आने वाले दिनों में कश्मीर की रातें इसी तरह से सर्द और दिन गर्म रहेंगे, जिसका सीधा असर टूरिज्म के साथ-साथ वाटर सप्लाई पर पड़ सकता है। जो निसंदेह ही आम लोगों और प्रशासन के लिए सबसे बड़ी समस्या बन सकती है।

यह भी पढ़ें- 

बर्फ रहित सर्दी से डरे हुए हैं कश्मीरी, गर्मियों में आपदा की आशंका!

समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण कानून पर क्या है साध्वी ऋतंभरा का विचार? आप की अदालत में किया खुलासा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement