Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. Video: कुपवाड़ा में सोशल वेलफेयर बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कागज की तरह जली इमारत

Video: कुपवाड़ा में सोशल वेलफेयर बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कागज की तरह जली इमारत

कुपवाड़ा में पिछले महीने एक दुकान में भीषण आग लग गई थी, जिसमें दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया था। सोशल वेलफेयर बिल्डिंग में लगी आग भी इतनी खतरनाक थी कि इमारत की तीसरी मंजिल में चारों तरफ सिर्फ लपटें ही नजर आ रही थी।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Shakti Singh Published : Nov 17, 2024 22:26 IST, Updated : Nov 17, 2024 22:26 IST
Kupwara aag
Image Source : INDIA TV कुपवाड़ा आग

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तीन मंजिला सोशल वेलफेयर बिल्डिंग में अचानक आग लगने से पूरी बिल्डिंग जलकर राख हो गई। राहत की बात यह है कि किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बिल्डिंग के अंदर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। माना जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुपवाड़ा में पिछले महीने एक दुकान में भीषण आग लग गई थी, जिसमें दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया था। सोशल वेलफेयर बिल्डिंग में लगी आग भी इतनी खतरनाक थी कि इमारत की तीसरी मंजिल में चारों तरफ सिर्फ लपटें ही नजर आ रही थी। वीडियो में पूरी इमारत को धू-धू कर जलते देखा जा सकता है।

किराने की दुकान में लगी भी आग

पिछले महीने कुपवाड़ा जिले के ब्रमरी इलाके में एक किराने की दुकान में भीषण आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने या जानवरों को कोई नुकसान नहीं हुआ था। भारतीय सेना के अनुसार, " आग मंगलवार रात करीब 10:30 बजे लगी थी और तेजी से आस-पास के घरों में फैल गई थी। हमदर्द-ए- कुपवाड़ा (41 आरआर) की टीमों ने सरपंच से सूचना मिलने पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और अपने संसाधनों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ सभी निवासियों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया था।"

सेना ने बताया कि कुपवाड़ा फायर स्टेशन और पयारपोरा सब स्टेशन ने मिलकर दमकल की गाड़ियां भेजीं थी। दो दमकल गाड़ियां पयारपोरा से और दो और कुपवाड़ा और त्रेहगाम से लगभग 12:15 बजे पहुंचीं थीं। कुपवाड़ा फायर ब्रिगेड , स्थानीय लोगों और भारतीय सेना के संयुक्त प्रयास से सुबह 02:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था और उसे पूरी तरह बुझा दिया गया था। भारतीय सेना ने कहा था कि आग ने चार घरों, एक दुकान और एक पशु आश्रय की निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement