जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक बड़ी मादक पदार्थ तस्करी की कोशिश को नाकाम किया गया। भारतीय सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में दो संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 5.50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
संदिग्ध तस्करों की गिरफ्तारी
अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी रविवार रात को हुई थी, जब सेना और पुलिस ने शेर और कनेटी के अग्रिम गांवों में संयुक्त अभियान चलाया। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान साजन कुमार (25) और सुभाष चंद्र (36) के रूप में हुई है। इन दोनों के पास से कुल 5.50 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये में आंकी जा रही है। इस जब्ती से सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश को नाकाम किया गया। इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन का पता लगाया और उसे गिराया। इस ड्रोन से लगभग 500 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया था।
कठुआ में संदिग्ध तस्कर पकड़े गए
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक महिला समेत मादक पदार्थ तस्करी के दो संदिग्धों को एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मानसिक प्रभावी पदार्थ) अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया। पुलिस ने 13 दिसंबर को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, चक द्राब खान के निवासी गुरनाम सिंह उर्फ कट्टा और खानपुर-मढ़ीन की निवासी आशा बीबी को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दोनों तस्करों के खिलाफ उनकी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए जम्मू संभागीय आयुक्त ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
गुरनाम सिंह के खिलाफ कठुआ पुलिस थाने में 2021 से एनडीपीएस अधिनियम के तहत चार प्राथमिकी दर्ज हैं। वहीं, आशा बीबी 2023 से राजबाग पुलिस थाने में दर्ज दो मामलों में वांछित थी। दोनों तस्करी के आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ कई मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि दोनों आरोपियों को जम्मू के कोट भलवाल स्थित सेंट्रल जेल में भेजा गया है, जहां उन्हें हिरासत में रखा गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें-
अतुल सुभाष सुसाइड: सबूतों के साथ छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने बताया क्या है मामला?
नाराज विधायकों को लेकर मंत्री गिरीश महाजन का बयान, बोले- हमारी संख्या बहुत बड़ी है