Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. बांदीपोरा जिले में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी; 3 सैनिकों की मौत और 3 घायल

बांदीपोरा जिले में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी; 3 सैनिकों की मौत और 3 घायल

उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के एसके पयीन इलाके में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिस कारण तीन सैनिकों की मौत हो गई।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Akash Mishra Published : Jan 04, 2025 15:02 IST, Updated : Jan 04, 2025 19:08 IST
बांदीपोरा जिले के एसके पयीन इलाके में सेना के एक वाहन के खाई में गिरने से दो सैनिकों की मौत
Image Source : SCREENGRAB बांदीपोरा जिले के एसके पयीन इलाके में सेना के एक वाहन के खाई में गिरने से दो सैनिकों की मौत

उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले से एक हादसे की खबर सामने आई है। यहां के एसके पयीन इलाके में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में तीन सैनिकों की मौत हो गई, जबकि  तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सैनिकों को अच्छे उपचार के लिए श्रीनगर ले जाया जा रहा है। इस संबंध में भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "आज बांदीपुरा जिले में ड्यूटी के दौरान भारतीय सेना का एक वाहन खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण फिसलकर खाई में गिर गया। दुखद है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में तीन बहादुर जवानों की जान चली गई।"

बता दें कि लगभग 10 दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गया था। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में पांच सैनिकों की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया ता कि बचाव दल ने 300-350 फुट गहरी खाई से पांच शव बरामद किए थे। रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था, "छह वाहनों के काफिले में शामिल एक वाहन पुंछ के निकट परिचालन ट्रैक पर चलते समय सड़क से फिसलकर नाले में जा गिरा।"

आतंकवाद के पहलू को किया था सेना ने खारिज

सेना ने इस घटना में आतंकवाद के पहलू को खारिज कर दिया था। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार और ध्रुव कमान के अधिकारियों ने पांच बहादुर सैन्यकर्मियों की दुखद मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की थी। इसके अलावा कांग्रेस ने सैनिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया था तथा पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा की सराहना की थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement