Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. कश्मीर में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 पिस्टल-6 मैग्जीन और 5 किलो बारूद के साथ 3 संदिग्ध गिरफ्तार

कश्मीर में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 पिस्टल-6 मैग्जीन और 5 किलो बारूद के साथ 3 संदिग्ध गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए तीनों संदिग्धों के पास से हथियारों का जखीरा मिला है। साथ ही 500 ग्राम की हेरोइन भी जब्त की गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आंतकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jun 15, 2024 12:55 IST, Updated : Jun 15, 2024 13:03 IST
तीन संदिग्ध हिरासत में
Image Source : PTI तीन संदिग्ध हिरासत में

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने नशीले पदार्थों के साथ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षा बलों ने शनिवार को तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन, हथियार, गोला-बारूद और कई प्रतिबंधित सामग्रियां भी बरामद की गईं हैं। इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक शख्स हेरोइन बेचने के लिए खरीदार तलाश कर रहा है। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने उत्तरी कश्मीर जिले के करनाह इलाके में संयुक्त अभियान चलाया था। 

500 ग्राम से ज्यादा की जब्त की गई हेरोइन

पुलिस ने कहा कि दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके पास से 500 ग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई है। संदिग्धों की पहचान खावरपरब करनाह के रहने वाले शफीक अहमद शेख और बाघबल्ला के रहने वाले तारिक अहमद मलिक के रूप में हुई है। 

3 पिस्टल, 6 मैग्जीन और 5 किलो विस्फोटक भी बरामद

पुलिस की जांच में पता चला कि एक अन्य शख्स भी इनके गिरोह में शामिल था। उसकी पहचान साधपुरा के रहने वाले परवेज अहमद पठान के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि पठान को पुलिस और सेना की संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार किया गया और उसके पास से तीन पिस्तौल, 76 कारतूस, 6 मैग्जीन और लगभग पांच किलोग्राम संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया गया। सभी संदिग्धों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले पर आगे की जांच की जी रही है।

अब तक 50 संदिग्धों को लिया गया हिरासत में 

बता दें कि पिछले दिनों कश्मीर के रियासी जिले में बस पर किए गए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा व्यवस्था बेहद टाइट कर दी गई है। सुरक्षा बल की टीम हर किसी की तलाश कर रही है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। बस में हुए आतंकी हमले के बाद से 50 संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement