Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. पुलवामा में आतंकवादी हमला, छुट्टी पर घर आए सेना के जवान को मारी गोली

पुलवामा में आतंकवादी हमला, छुट्टी पर घर आए सेना के जवान को मारी गोली

पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सेना के एक जवान को गोली मार दी। घायल जवान की पहचान डेल्हीर मुश्ताक के रूप में हुई है, जो छुट्टी पर थे। उनके पैर में गोली लगी है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Malaika Imam Published : Dec 04, 2024 20:41 IST, Updated : Dec 04, 2024 21:42 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल गांव के सोफीगुंड अरिपाल क्षेत्र में आतंकवादियों ने सेना के एक जवान को गोली मार दी। घायल जवान की पहचान डेल्हीर मुश्ताक के रूप में हुई है, जो मुश्ताक अहमद सोफी के बेटे हैं। उन्हें पैर में गोली लगी है। डेल्हीर मुश्ताक छुट्टी पर थे और इस समय अपने घर के पास थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर हमला किया। गंभीर रूप से घायल जवान को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सैन्य चौकी पर आतंकवादियों ने दागे ग्रेनेड

इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट क्षेत्र में बुधवार तड़के आतंकवादियों ने एक सैन्य चौकी पर दो ग्रेनेड दागे, जिनमें से एक ग्रेनेड में विस्फोट हुआ, जबकि दूसरा सुरक्षित रहा। अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने बताया कि ग्रेनेड का सेफ्टी पिन सैन्य शिविर की चारदीवारी के पास पाया गया, जबकि दूसरे ग्रेनेड को विशेषज्ञों ने निष्क्रिय कर दिया। इस हमले के बाद सेना और पुलिस ने इलाके में आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी है और उनकी धरपकड़ के लिए अभियान जारी है।

दाचीगाम जंगल में आतंकियों की तलाश जारी

वहीं, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम जंगल में सुरक्षाबलों ने बुधवार को भी आतंकवादियों की तलाश जारी रखी। यह अभियान मंगलवार को हुई मुठभेड़ के बाद शुरू हुआ, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी जुनैद अहमद भट मारा गया था। अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने मंगलवार रात अपनी तलाशी रोक दी थी, लेकिन इलाके में कड़ी घेराबंदी बनाए रखी। इसके बाद बुधवार सुबह से तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया। दाचीगाम का क्षेत्र विशाल पर्वतीय और जंगली इलाका है, जहां आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। मंगलवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी जुनैद अहमद भट का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से था, और वह कई आतंकवादी हमलों में शामिल था।

ये भी पढ़ें-

बेटे ने ही मां, बाप और बहन सभी को मार डाला, फिर निकल गया मॉर्निंग वॉक पर

देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान होते ही खुशी से झूम उठीं 'लाडली बहनें', निकल पड़ीं मुंबई की ओर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement