जम्मू कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है आतंकियों ने अनंतनाग और शोपियां में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आतंकियों ने भाजपा नेता और पूर्व सरपंच अजाज अहमद शेख पर नजदीक से गोली चलाई, जिसमें वे घायल हो गए। उन्हें तुरंत उन्नत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दूसरा हमला शोपियां के हीरपोरा में हुआ है जहां आतंकियों ने ऐजाज अहमद नाम के शख्स पर फायरिंग की है। घायल शख्स को निकाला गया है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
मृतक पूर्व सरपंच एजाज अहमद शेख बीजेपी से जुड़े हुए थे। कहा जा रहा है कि आतंकी पूर्व सरपंच पर गोलियां बरसाने के बाद फरार हो गए हैं।
दूसरी घटना अनंतनाग की है जहां आतंकवादियों ने यन्नार इलाके में एक जयपुर की रहने वाली महिला फरहा और उसके पति तबरेज़ को गोलियों से भून दिया है। दोनों शख्स घायल हैं दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
इन दो आतंकी हमलों पर टिप्पणी करते हुए पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया है और कहा है कि, 'हम आज पहलगाम में हुए हमले की निंदा करते हैं, जिसमें दो पर्यटक घायल हो गए और इसके बाद शोपियां के हुरपोरा में एक सरपंच पर हमला हुआ - इन हमलों का समय चिंता का कारण है। यह देखते हुए कि दक्षिण में हो रहे चुनाव में बिना किसी कारण के देरी हुई। खास तौर से भारत सरकार की ओर से कश्मीर में किए गए सामान्य स्थिति के दावों के बीच ये हमले चिंता बढ़ाने वाले हैं।'