Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. साउथ कश्मीर के दो इलाकों में दिखीं संदिग्ध वस्तुएं, सेना ने बुलाए बम निरोधक दस्ते

साउथ कश्मीर के दो इलाकों में दिखीं संदिग्ध वस्तुएं, सेना ने बुलाए बम निरोधक दस्ते

दक्षिणी कश्मीर में सेना को 2 जगहों पर संदिग्ध वस्तुएं मिलीं, जिसे उन्होंने बम निरोधक दस्ते की मदद से नष्ट कर दिया है।

Reported By : Manzoor Mir Written By : Shailendra Tiwari Published : Feb 18, 2025 11:54 IST, Updated : Feb 18, 2025 12:09 IST
army
Image Source : SCREENGRAB सेना ने किया नष्ट

श्रीनगर: साउथ कश्मीर के दो इलाकों में सेना को विस्फोटक जैसी दो वस्तुएं देखीं गई हैं। सूचना मिलते ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे हैं और इलाके को खाली करा लिया गया है। साथ ही दोनों जगहों पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सेना के बम निरोधक दस्ते ने संदिग्ध वस्तु को नष्ट कर दिया है।

इलाके को किया गया महफूज

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के जैनापोरा शोपियां और त्राल इलाके में संदिग्ध वस्तुएं देखी। जिसके बाद इलाके को चारों ओर से सिक्योर किया गया और आसपास के लोगों को दूर भेज दिया गया। इसके बाद दोनों जगहों पर बम निरोधक दस्ते को बुलाए गए और तय समय में दोनों संदिग्ध वस्तुओं को अत्यंत सावधानी से निष्क्रिय कर दिया गया है। 

सेना की फर्स्ट राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), शोपियां पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 178 बटालियन की कोशिशों से एक बड़ी घटना को टाला जा सका है। 

इसी से संबंधित एक घटनाक्रम में, सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले में एक और संदिग्ध वस्तु बरामद की जो IED जैसी थी। यह दूसरी खोज त्राल के पिंगलिश नागवाड़ी में हुई, जिसके बाद इलाके को सुरक्षित करने के लिए तुरंत कार्रवाई की गई और आगे की जांच और निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दल को बुलाया गया।

ये भी पढ़ें:

जम्मू कश्मीर में नाबालिग से दुष्कर्म, अपहरण के मामले में दोषी को 27 साल के कठोर कारावास की सजा

जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, LoC पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर की फायरिंग, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement