Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. श्रीनगर के रिहायशी इलाके में लगी भीषण आग, कई घर जलकर हुए खाक; जांच में जुटी पुलिस

श्रीनगर के रिहायशी इलाके में लगी भीषण आग, कई घर जलकर हुए खाक; जांच में जुटी पुलिस

श्रीनगर के शहीदगंज इलाके में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में कई घर राख हो गए। पुलिस आग लगने के कारण की जांच कर रही है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Akash Mishra Published : Mar 22, 2025 14:15 IST, Updated : Mar 22, 2025 14:33 IST
श्रीनगर के शहीदगंज इलाके में लगी भीषण आग
Image Source : INDIA TV श्रीनगर के शहीदगंज इलाके में लगी भीषण आग

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। श्रीनगर के शहीदगंज इलाके में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे कई रिहायशी घर जलकर राख हो गए। इस घटना से निवासियों में दहशत फैल गई और हड़कंप मच गया। खते ही देखते आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया और बेहद तेज गति से फैलने लगी। तड़के लगी आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल और आपातकालीन सेवाओं के हस्तक्षेप से पहले ही कम से कम पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए मामला दर्ज कर लिया है।

अनंतनाग में भीषण आग लगने से 20 से अधिक घर जलकर खाक

बता दें कि बीते गुरुवार को अनंतनाग जिले में भीषण आग लगने से 20 से अधिक घर जलकर खाक हो गए थे। इस घटना से करीब तीन दर्जन परिवार बेघर हो गए। अधिकारियों ने बताया था कि आग दक्षिण कश्मीर जिले के कादीपोरा इलाके के गाजी नाग में एक घर में लगी जो जी से आसपास के घरों तक फैल गई थी। घनी आबादी वाले इस इलाके में आग लगने के दौरान कुछ गैस सिलेंडरों में विस्फोट हुआ थी, जिससे आग और तेजी से फैल गई। बता दें कि रात भर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था।

'37 परिवार बेघर हो गए'

अनंतनाग के तहसीलदार सज्जाद अहमद वानी ने बताया था कि इस आग में कुल 22 घर जलकर खाक हो गए जिससे 37 परिवार बेघर हो गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रभावित लोगों को मदद देने के लिए तत्पर है। इस घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 'एक्स' पर लिखा था, "अनंतनाग में लगी भीषण आग में कई घर जलकर खाक हो गए जिससे कई लोग बेघर हो गए हैं। प्रभावितों को तत्काल राहत और पुनर्वास सहायता प्रदान की जा रही है। इस कठिन समय में हम पीड़ितों के साथ खड़े हैं।" ( PTI इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- 

'बहाने से अपने रूम में बुलाया फिर गेट बंद करने को कहा', NIT का सहायक प्रोफेसर छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement