Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. VIDEO: यूं ही नहीं कहा गया कश्मीर को धरती का स्वर्ग, नए साल से पहले बर्फबारी के नजारे देख आप भी कहेंगे- वाह

VIDEO: यूं ही नहीं कहा गया कश्मीर को धरती का स्वर्ग, नए साल से पहले बर्फबारी के नजारे देख आप भी कहेंगे- वाह

कश्मीर में बर्फबारी हो रही है। पहाड़ ओर सड़कें बर्फ की चादर में ढक गए हैं। नदी, झीलें और झरनों का पानी भी जम गया है। नए साल को लेकर यहां पहुंचे सैलानी बर्फबारी का मजा ले रहे हैं।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Dec 28, 2024 10:26 IST, Updated : Dec 28, 2024 10:47 IST
Snowfall in Kashmir
Image Source : INDIA TV कश्मीर में बर्फबारी

क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर बड़ी संख्या में सैलानी जम्मू-कश्मीर पहुंचे हुए हैं। कश्मीर में बर्फबारी का मजा लिया जा रहा है। कश्मीर इन दिनों जन्नत बनी हुई है। सभी पहाड़, सड़के और घर बर्फ की चादर में ढक गए हैं। झरने, नदी और झीलों का पानी भी जम गया है। कश्मीर से जो बर्फबारी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। वह काफी मनमोहक है।

कश्मीर के इन हिस्सों में हो रही बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, गुरेज, जोजिला एक्सिस, साधना टॉप, मुगल रोड और बांदीपुरा, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों के कई इलाकों में बर्फबारी हुई। श्रीनगर, गांदरबल, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों के मैदानी इलाकों में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग और मुगल रोड को बंद करना पड़ा। कश्मीर में न्यूनतम तापमान माइनस से कई डिग्री नीचे पहुंच गया है।

बर्फबारी के कारण ट्रेन सेवा बाधित

पटरियों पर भारी बर्फ जमा हो जाने के कारण शनिवार को बनिहाल-बारामूला खंड पर ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि पटरियों से बर्फ हटाने के प्रयास जारी हैं। रेल की पटरी पर भारी बर्फ जमा होने और लगातार बर्फबारी के कारण बनिहाल-बारामूला खंड पर ट्रेन सेवाएं शनिवार दोपहर एक बजे तक स्थगित रहेंगी। ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने से पहले एक डब्ल्यूडीएम इंजन के साथ एक 'स्नो कटर' को ट्रैक पर चलाया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement