Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू कश्मीर के इस इलाके में मिला प्राचीन शिवलिंग, कश्मीरी पंडितों ने पहली बार की पूजा; देखें VIDEO

जम्मू कश्मीर के इस इलाके में मिला प्राचीन शिवलिंग, कश्मीरी पंडितों ने पहली बार की पूजा; देखें VIDEO

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में एक प्राचीन शिवलिंग पाया गया है, जहां जाकर आज कश्मीरी पंडितों ने पूजा-अर्चना की है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Shailendra Tiwari Published : Apr 14, 2025 13:10 IST, Updated : Apr 14, 2025 13:10 IST
Jammu kashmir
Image Source : SCREENGRAB पूजा-अर्चना करते हुए कश्मीरी पंडित

जम्मू कश्मीर से हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है। यहां कश्मीरी पंडितों ने हाल ही खोजे गए प्राचीन शिवलिंग की पूजा की गई है, जिसका वीडियो सामने आया है। जानकार हैरत हो सकती है, इस शिवलिंग की खोज एक मुस्लिम ने की थी। उसके बाद उसने इसकी जानकारी सरकारी मुलाजिमों को दिया। इसे लेकर कश्मीरी पंडित बेहद खुश दिखाई दिए।

मुस्लिम व्यक्ति ने खोजा शिवलिंग

यह शिवलिंग शोपियां जिले के हीरपोरा में खोजा गया है, करीब दो साल पहले इस शिवलिंग को एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा खोजा गया था। जिसे लेकर अब कश्मीरी पंडितों ने वहां जाकर पूजा-अर्चना की। साथ ही उस मुस्लिम व्यक्ति का आभार भी जताया जिसने इस शिवलिंग को खोजा था।

कश्मीरी पंडितों ने किया जगह का दौरा

कश्मीरी पंडितों के मुताबिक, अब हीरपोरा गांव में एक आध्यात्मिक स्थल एकता और आपसी सम्मान का प्रतीक बन गया है। लगभग दो साल पहले, एक स्थानीय मुस्लिम निवासी को मंदिर की संरचना के प्राचीन अवशेष दिखाई दिए। करीब से निरीक्षण करने और पूरे क्षेत्र में खबर फैलने पर, कश्मीरी पंडितों के एक ग्रुप ने उस स्थान का दौरा किया और शिवलिंग की उपस्थिति की पुष्टि की।

इसके बाद, पंडितों ने उस स्थान पर एक छोटी पूजा (धार्मिक अनुष्ठान) आयोजित की। उन्होंने उस मुस्लिम व्यक्ति के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया, जिसने न केवल शिवलिंग की खोज की, बल्कि इसके संरक्षण को भी सुनिश्चित किया। साथ ही कश्मीरी पंडितों ने भविष्य में एक बड़ी पूजा और आध्यात्मिक सभा आयोजित करने के अपने इरादे की घोषणा की और साथी पंडितों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

वीडियो में दिखाई दिया पूजा-पाठ

वीडियो में देखा जा सकता है कि कश्मीरी पंडित एक मुस्लिम व्यक्ति और सुरक्षा बलों के साथ शिवलिंग के पास पहुंचते हैं। इस दौरान रास्ते भर वे कीर्तन भजन गा गाते दिखाई दिए। शिवलिंग वाली जगह पहुंच कर कश्मीरी पंडितों ने उस शिवलिंग की पूजा की।

ये भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की हो रही कोशिश, मनोज सिन्हा बोले- 'लगातार आतंकवादी भेज रहा दुश्मन देश'

जम्मू कश्मीर में 1400 से ज्यादा मंदिरों की संपत्ति पर अवैध कब्जा, कीमत 25 हजार करोड़ से भी अधिक, कानून बनाने की मांग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement