Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की सर्दी, श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में शून्य से नीचे लुढका पारा

जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की सर्दी, श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में शून्य से नीचे लुढका पारा

कश्मीर के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारा और गिरने की संभावना जताई गई है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Malaika Imam Published : Nov 21, 2024 12:17 IST, Updated : Nov 21, 2024 12:18 IST
जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक
Image Source : PTI जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक

जम्मू-कश्मीर में इन दिनों ठिठुरन वाली ठंड पड़ रही है। कड़ाके की ठंड की वजह से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे गिर चुका है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारा और गिरने की संभावना जताई गई है। श्रीनगर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि कश्मीर में 23 नवंबर तक मौसम सामान्य रहेगा। 24 नवंबर को मौसम में बदलाव की संभावना है और घाटी के ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी हो सकती है।

कश्मीर के अधिकांश हिस्से में ठंड का प्रकोप

कश्मीर के अधिकांश क्षेत्रों में शून्य से नीचे तापमान दर्ज किया गया। काजीगुंड में न्यूनतम तापमान -2.0 डिग्री सेल्सियस, जबकि पहलगाम पर्यटन स्थल पर -3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शोपियां में तो और भी सर्दी महसूस की गई, जहां तापमान -3.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। 

गुलमर्ग में तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि कुपवाड़ा में -0.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। कोकरनाग में आज भी न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से ऊपर 0.7 डिग्री सेल्सियस रहा। बांदीपोरा में -2.4 डिग्री सेल्सियस, बारामूला में -0.4 डिग्री सेल्सियस, बडगाम में -2.1 डिग्री सेल्सियस, कुलगाम में -2.6 डिग्री सेल्सियस, लार्नू -3.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

जम्मू-कश्मीर में पड़ रही कड़ाके की ठंड

Image Source : PTI
जम्मू-कश्मीर में पड़ रही कड़ाके की ठंड

जम्मू के पैडर इलाके में माइनस में तापमान

जम्मू में गुरुवार को तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, जम्मू के सिर्फ पैडर इलाके में तापमान -5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा बनिहाल में 2.3 डिग्री सेल्सियस, बटोटे में 5.1 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 10.8 डिग्री सेल्सियस, भद्रवाह में 2.5 डिग्री सेल्सियस, किश्तवाड़ में 5.4 डिग्री सेल्सियस, कठुआ में 9.7 डिग्री सेल्सियस, रामबन में 7.6 डिग्री सेल्सियस, रियासी में 9.4 डिग्री सेल्सियस, सांबा में 8.1 डिग्री सेल्सियस, उधमपुर में 7.3 डिग्री सेल्सियस, पुंछ में 6.9 डिग्री सेल्सियस और राजौरी में 4.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में माइनस में तापमान

Image Source : PTI
कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में माइनस में तापमान
 

वहीं, लद्दाख के लेह में तापमान -6.6 डिग्री सेल्सियस, कारगिल में -5.9 डिग्री सेल्सियस और द्रास में -8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जम्मू कश्मीर में पड़ रही कड़ाके की ठंड

Image Source : PTI
जम्मू कश्मीर में पड़ रही कड़ाके की ठंड

ये भी पढ़ें-

"नौकरी बीजेपी के एजेंडे में है ही नहीं", यूपी सरकार पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, जानें क्यों

UP का बदमाश बुर्का पहनकर दिल्ली की अदालत में पहुंचा सरेंडर करने, बताया- मुठभेड़ की थी आशंका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement