Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर जा रही थी सुरक्षा बलों की गाड़ी, अचानक दिखा एक बैग और मच गया हड़कंप

श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर जा रही थी सुरक्षा बलों की गाड़ी, अचानक दिखा एक बैग और मच गया हड़कंप

संदिग्ध बैग की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर बुलाया गया। एहतियात के तौर पर सुरक्षा बलों ने यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया है। वाहनों की जांच भी की जा रही है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 09, 2024 9:51 IST, Updated : Dec 09, 2024 10:18 IST
Security forces
Image Source : X/ANI वाहनों की जांच करते सुरक्षाकर्मी

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर बारामूला हाइवे पर एक संदिग्ध बैग मिलने से बवाल हो गया। यह बैग उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले में पट्टन इलाके के पास मिला है। श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए और वाहनों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, संदिग्ध बैग में क्या था, इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। सुरक्षा बलों को नियमित गश्त के दौरान श्रीनगर-बारामुल्ला हाईवे पर सड़क किनारे यह संदिग्ध बैग मिला। 

संदिग्ध बैग की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर बुलाया गया। एहतियात के तौर पर सुरक्षा बलों ने यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया है। वाहनों की जांच भी की जा रही है।

कठुआ में चला था तलाशी अभियान

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में ग्रामीणों द्वारा संदिग्ध गतिविधि की सूचना दिए जाने के बाद रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया था। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात हीरानगर सेक्टर के कई अग्रिम गांवों में पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया गया। कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शोभित सक्सेना ने बताया, ‘‘हमें तीन से चार संदिग्ध लोगों की गतिविधि के बारे में सूचना मिली और हमने तुरंत कार्रवाई की। इलाके में हवाई निगरानी भी की जा रही है।’’ उन्होंने बताया कि अभियान जारी है, लेकिन अभी तक संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों की मौत

उधमपुर जिले में रविवार तड़के एक पुलिसकर्मी ने एके-47 राइफल से अपने सहकर्मी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।  अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों पुलिसकर्मी अपने एक अन्य सहकर्मी के साथ उत्तरी कश्मीर के सोपोर से जम्मू क्षेत्र में रियासी जिले के तलवाड़ा स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) जा रहे थे। उन्होंने बताया कि तड़के करीब साढ़े छह बजे जिला मुख्यालय स्थित काली माता मंदिर के बाहर पुलिस वैन के अंदर पुलिसकर्मियों के गोलियों से छलनी शव मिले। अधिकारियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाने पर वाहन चालक पर गोली चला दी और फिर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि वाहन में यात्रा कर रहा चयन ग्रेड का एक कांस्टेबल सुरक्षित बच गया और उससे पूछताछ की जा रही है। उधमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आमोद अशोक नागपुरे ने बताया कि आरोपी ने गोलीबारी के लिए अपनी एके 47 राइफल का इस्तेमाल किया। अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए कहा, ‘‘वे सोपोर में तैनात थे और कश्मीर के रहने वाले थे। आरोपी ने अपने सहकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली।’’ इससे पहले, पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘आज तड़के करीब साढ़े छह बजे रहमबल पुलिस थाने को सूचना मिली कि सोपोर से विभाग के एक वाहन में एसटीसी तलवाड़ा जा रहे दो पुलिसकर्मी गोलियां लगने से घायल हो गए।’’ उसने कहा, ‘‘ प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह सहकर्मी को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है।’’ (इनपुट- एएनआई/पीटीआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement