Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू के इस शख्स ने PM मोदी को देने के लिए तैयार किया अनोखा गिफ्ट, 3 KG चांदी से बनाया "कमल"

जम्मू के इस शख्स ने PM मोदी को देने के लिए तैयार किया अनोखा गिफ्ट, 3 KG चांदी से बनाया "कमल"

जम्मू के शख्स ने नरेंद्र मोदी को भेंट करने के लिए एक अनोखा गिफ्ट तैयार किया है। शख्स ने शुद्ध चांदी से पार्टी का प्रतीक "कमल" तैयार किया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 09, 2024 19:23 IST, Updated : Jun 09, 2024 19:27 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह थोड़ी देर में राष्ट्रपति भवन में होने जा रहा है। नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। आज ही उनकी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। बीजेपी के तमाम सहयोगी दलों के दिग्गजों को मंत्री पद की शपथ के लिए फोन जा चुका है। जिन नेताओं के पास फोन गया, वे प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई चाय पार्टी में शामिल हुए। इस बीच, खबर सामने आई कि जम्मू के एक शख्स ने नरेंद्र मोदी को भेंट करने के लिए एक अनोखा गिफ्ट तैयार किया है।  

दरअसल, भाजपा से जुड़े जम्मू के एक जौहरी ने पीएम मोदी को गिफ्ट करने के लिए शुद्ध चांदी से पार्टी का प्रतीक "कमल" तैयार किया है। इसका वजन तीन किलो है। जम्मू के बाहरी इलाके के मुथी गांव के निवासी रिंकू चौहान ने बताया, "नरेंद्र मोदी को अनोखा गिफ्ट देने का विचार उनके मन में तब आया, जब भाजपा सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने का अपना वादा पूरा किया और उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया।"

तैयार करने में लगा समय

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के लिए इस गिफ्ट को तैयार करने में मुझे 15 से 20 दिन लगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रवक्ता रिंकू चौहान ने बताया कि मैंने खुद कमल के फूल को चांदी से तैयार किया है। मैं उन्हें इसे भेंट करने का इंतजार कर रहा हूं। शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ एक स्वतंत्र उम्मीदवार (अपनी पत्नी) का समर्थन करने के लिए उन्हें 2018 में पार्टी ने निष्कासित कर दिया था। हालांकि, कुछ ही हफ्तों में उनका निष्कासन रद्द कर दिया गया था।

रिंकू चौहान ने तैयार किया गिफ्ट

Image Source : IANS
रिंकू चौहान ने तैयार किया गिफ्ट

"पीएम मोदी मेरे लिए भगवान की तरह"

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से जम्मू-कश्मीर में पथराव खत्म हो गया। कश्मीर में शांति बहाल करने में मदद मिली। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पिछले 500 वर्षों से लंबित था। अब अयोध्या में राम मंदिर बन गया है। अच्छी तरह से तैयार किए गए उपहार को प्रदर्शित करते हुए चौहान ने कहा, "मैंने अपने सारे अनुभव का इसमें इस्तेमाल किया है। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री को यह उपहार पसंद आएगा। वह मेरे लिए भगवान की तरह हैं।'' उनकी पत्नी अंजलि चौहान ने कहा कि वे प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें यह उपहार सौंपने के मौके का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। (IANS)

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement