Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. श्रीनगर में लाल चौक के घंटाघर का हो रहा कायाकल्प, जल्द ही पूरा होगा जीर्णोद्धार का काम

श्रीनगर में लाल चौक के घंटाघर का हो रहा कायाकल्प, जल्द ही पूरा होगा जीर्णोद्धार का काम

जम्मू-कश्मीर के लाल चौक स्थित घंटाघर का रेनोवेशन किया जा रहा है और उम्मीद है कि इस काम के पूरा होने के बाद इलाके में कारोबार करने वाले व्यापारियों की किस्मत भी बदलेगी।

Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Published on: August 03, 2023 19:24 IST
Lal Chowk, Lal Chowk Ghantaghar, Lal Chowk Srinagar- India TV Hindi
Image Source : FILE श्रीनगर के लाल चौक पर घंटाघर के रेनोवेशन का काम चल रहा है।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के लाल चौक स्थित घंटाघर का श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कायाकल्प किया जा रहा है। व्यापारियों को उम्मीद है कि अगस्त के मध्य तक इसका जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो जाएगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि मॉस्को के ‘रेड स्क्वेयर’ के नाम पर रखे गए लाल चौक के जीर्णोद्धार के बाद शहर के घूमने-फिरने के लिहाज से उपयुक्त स्थानों की संख्या में इजाफा हो जाएगा। लाल चौक के व्यापारियों का दावा है कि जीर्णोद्धार कार्य के कारण पिछले 7 महीनों में उन्हें काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अब सब कुछ ठीक हो जाएगा।

‘पिछले 7-8 महीनों से रेनोवेशन का काम जारी है’

लाल चौक व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष सुहैल शाह ने कहा, ‘पिछले 7-8 महीनों से रेनोवेशन का काम जारी है। हालांकि हमें काफी नुकसान हो रहा है, लेकिन हमें अच्छे दिन दिखने की उम्मीद है। घंटाघर के निर्माण में यूरोपीय डिजाइन का इस्तेमाल किया जा रहा है। हमें बताया गया है कि हम अब श्रीनगर में पेरिस देख सकेंगे।’ सुहैल शाह ने कहा कि व्यापारियों को उम्मीद है कि अगस्त के मध्य तक रेनोवेशन का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हमें SMC (श्रीनगर नगर निगम) आयुक्त और स्मार्ट सिटी के CEO अतहर आमिर खान ने आश्वासन दिया है कि हम 15 अगस्त के बाद एक नया लाल चौक देखेंगे।’

‘लाल चौक अब युवाओं को भी आकर्षित करेगा’
शहर की निवासी सादिया को उम्मीद है कि पोलो व्यू बाजार के बाद घंटाघर शहर के लोगों के लिए घूमने-फिरने का एक और विकल्प होगा। सादिया ने खुदी हुई सड़कों के बावजूद पूरे जोश से कहा, ‘रिकंस्ट्रक्शन अच्छा है क्योंकि इससे बेहतर दृश्य उभरेगा। इससे पहले, पोलो व्यू बाजार का रेनोवेशन किया गया था और यह बहुत सुंदर हो गया है, जिससे यह टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।’ SMC आयुक्त अतहर आमिर खान ने कहा कि लाल चौक एक ऐतिहासिक स्थान है और अब इसे एक ऐसे स्थान में बदला जा रहा है जो युवाओं को भी आकर्षित करेगा।

‘देर शाम तक यहां बहुत सारे टूरिस्ट आते हैं’
अतहर आमिर खान ने कहा, ‘यह श्रीनगर में सबसे प्रमुख एवं मशहूर स्थानों में से एक है। यह कमर्शियल गतिविधियों का केंद्र भी है। हमने इसे इस तरह से डिजाइन किया है, जैसा कि पोलो व्यू बाजार को किया गया था, ताकि यह आम लोगों के घूमने के लिए एक उपयुक्त स्थान बने। बहुत सारे टूरिस्ट और स्थानीय लोग देर शाम तक यहां आते हैं और ठहरते हैं। इसी तरह पूरे लाल चौक को डल झील और निशात की तरह एक टूरिस्ट सेंटर में बदलने का विचार है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement