Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. केमिस्ट की दुकान से लेकर अस्पताल तक दो गुटों ने जमकर काटा बवाल; CCTV फुटेज आया सामने

केमिस्ट की दुकान से लेकर अस्पताल तक दो गुटों ने जमकर काटा बवाल; CCTV फुटेज आया सामने

राजौरी के पंजा चौक इलाके की केमिस्ट शॉप में घुसकर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 08, 2025 10:21 IST, Updated : Jan 08, 2025 10:26 IST
राजौरी से हिंसक झड़प का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
राजौरी से हिंसक झड़प का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

जम्मू-कश्मीर के राजौरी के पंजा चौक इलाके में सोमवार को दो गुटों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक केमिस्ट की दुकान पर हमला हुआ, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गई और हिंसा का दायरा अस्पताल तक पहुंच गया।

क्या थी घटना?

जानकारी के अनुसार, पंजा चौक स्थित केमिस्ट की दुकान पर कुछ लोगों ने घुसकर उस पर हमला किया। हमलावरों ने दुकान को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया और केमिस्ट को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले के बाद घायल केमिस्ट के परिजनों और मित्रों ने आरोपियों का पीछा किया और उन्हें राजौरी के जीएमसी एसोसिएटेड अस्पताल में घेर लिया, जहां वे इलाज के लिए पहुंचे थे।

अस्पताल में भी हुई झड़प

आरोपियों को देख घायल केमिस्ट के मित्रों और परिजनों का गुस्सा अस्पताल में ही फुट पड़ा और दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प शुरू हो गई। अस्पताल के भीतर भी मारपीट जारी रही, जिससे वहां इलाज के लिए आए अन्य मरीजों और उनके परिजन भी असमंजस में पड़ गए।

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प किस तरह से बढ़ी। फुटेज में दोनों गुटों के बीच मारपीट की घटनाएं और अस्पताल के अंदर का दृश्य दिखाई दे रहा है। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अब पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

(रिपोर्ट- राही कपूर)

ये भी पढ़ें- 

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर में हुई चोरी, पेंटिंग करने आया शख्स ही निकला चोर

वी नारायणन होंगे ISRO के नए प्रमुख, एस सोमनाथ की जगह लेंगे; जानिए उनके बारे में

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement