Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में दिखे 4 संदिग्ध, तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में दिखे 4 संदिग्ध, तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में चार संदिग्ध व्यक्तियों के देखे जाने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में व्यापक सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Apr 28, 2025 03:39 pm IST, Updated : Apr 28, 2025 04:34 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया है। इस बीच, राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में चार संदिग्ध व्यक्तियों के देखे जाने के बाद तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा एजेंसियां और सेना के जवान इलाके में तलाशी ले रहे हैं, ताकि संदिग्धों को पकड़ा जा सके और इलाके में सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

यह अभियान दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद शुरू किया गया, जिसमें 22 अप्रैल को 26 लोग मारे गए थे। मारे गए लोगों में अधिकांश पर्यटक थे। इससे पहले जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक बड़े अभियान के दौरान आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए।

कुपवाड़ा में आतंकियों के ठिकाने का हुआ था भंडाफोड़

सुरक्षा बलों को विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के सेदोरी नाला, मुश्ताकाबाद माछिल क्षेत्र के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक आतंकवादी ठिकाना मिला और उसे सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, इस ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।

बरामद हथियारों और गोला-बारूद में 5 एके-47 राइफलें, 8 एके-47 मैगजीन, 1 पिस्तौल और उसका मैगजीन, एके-47 के 660 राउंड गोलियां, 1 पिस्तौल के एक राउंड गोलियां और एम4 के 50 राउंड गोलियां शामिल थीं।

पुलिस अधिकारियों ने इसे एक बड़ी सफलता बताया, क्योंकि इस कार्रवाई से आतंकवादियों की गतिविधियों में एक बड़ा झटका लगा। यह अभियान ऐसे समय में हुआ है जब कश्मीर घाटी में आतंकवादियों द्वारा नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमले तेज हुए हैं।

ये भी पढ़ें-

मुर्शिदाबाद के दंगों में तोड़े गए मंदिरों का जीर्णोद्धार कब से होगा शुरू? बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बताया

सोमनाथ मंदिर: अतिक्रमण रोकने के लिए बनाई जा रही दीवार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 5-6 फीट हो ऊंचाई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। जम्मू और कश्मीर से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement