Thursday, April 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. कश्मीर के कई इलाकों में बारिश, गुलमर्ग और पहलगाम में हुई बर्फबारी, जानें कैसा रहेगा मौसम

कश्मीर के कई इलाकों में बारिश, गुलमर्ग और पहलगाम में हुई बर्फबारी, जानें कैसा रहेगा मौसम

जम्मू कश्मीर में ठंड बरकरार है, कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश हुई है। गुलमर्ग और पहलगाम में ताजा बर्फबारी हुई है। जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Feb 02, 2025 14:50 IST, Updated : Feb 02, 2025 14:50 IST
जम्मू कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम
Image Source : FILE PHOTO जम्मू कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम

श्रीनगर: कश्मीर के मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम के पर्यटक स्थलों सहित कुछ ऊंचे इलाकों में शनिवार को रात भर हल्की बर्फबारी हुई है। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में शनिवार की दरम्यानी रात रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई। जम्मू के कुछ हिस्सों में भी रात भर हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग श्रीनगर ने कहा कि इस अवधि के दौरान उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में 5.1 सेमी, पहलगाम में 2.8 सेमी और कुपवाड़ा में 2.5 सेमी बर्फबारी हुई।

कैसा रहेगा मौसम

दक्षिण कश्मीर में पीर पंजाल पर्वत शृंखला सहित कश्मीर घाटी के कुछ ऊंचे जलग्रहण क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और छिटपुट हल्की बारिश/बर्फबारी, तूफान की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि “3 फरवरी की शाम से अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना है, जबकि 4 फरवरी को मौसम आमतौर पर बादल छाए रहेगा और जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 5 फरवरी को सुबह/दोपहर में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश/हिमपात का एक और दौर आने की भी उम्मीद है।

जम्मू कश्मीर में कैसा रहा मौसम

मौसम कार्यालय ने कहा, बर्फबारी के बाद गुलमर्ग को छोड़कर अधिकांश मौसम केंद्रों पर रात का तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया। श्रीनगर में शनिवार की दरम्यानी रात के दौरान दर्ज न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ और पिछली रात के 0.8 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 2.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और इस अवधि के दौरान यह जगह के औसत से 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक था। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में गुलमर्ग का स्की रिज़ॉर्ट कुछ डिग्री तक गिर गया और -7.4 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले -7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और इस दौरान घास के मैदानों की घाटी के औसत से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम था।

पर्यटन स्थल पहलगाम में भी बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट देखी गई और रविवार को तापमान -0.4 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले -2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कोकेरनाग में पिछली रात -0.8 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement