पुंछ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जम्मू-कश्मीर के पुंछ के सुरनकोट में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार किया। उन्होंने सुरनकोट के स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक बड़ी रैली को संबोधित किया। राहुल ने पार्टी उम्मीदवार शाहनवाज चौधरी के लिए प्रचार किया। उनकी रैली मूल रूप से सुबह 9:30 बजे के लिए निर्धारित थी, जिसका समय बाद में बदल दिया गया। यह पहली बार था जब राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए सुरनकोट आए थे। सुरनकोट में करीबी मुकाबला होने की उम्मीद है, जहां शाहनवाज चौधरी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार मुश्ताक बुखारी हैं।
बीजेपी और आरएसएस नफरत फैलाती है
यहां राहुल गांधी ने कहा कि 'आप जानते हैं कि बीजेपी और आरएसएस के लोग जहां भी जाते हैं तो ये नफरत फैलाते हैं। ये भाई को भाई से लड़ाते हैं। ये सिर्फ नफरत फैलाना जानते हैं। इनकी राजनीति भी नफरत की राजनीति है। आपने देखा होगा कि अगर कोई नफरत करता है तो उसको नफरत से नहीं सिर्फ मोहब्बत से काटा जा सकता है और इसलिए ये जो विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ नफरत फैलान वाले लोग हैं और दूसरी तरफ मोहब्बत की दुकान खोलने वाले लोग हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक चले फिर मणिपुर से महाराष्ट्र तक चले, इसका एक ही मैसेज था कि नफरत से किसी का फायदा नहीं होता है।'
अब पहले वाले मोदी नहीं हैं
उन्होंने कहा, 'आपने देखा होगा पहले जो नरेंद्र मोदी थे, 56 इंच के छाती वाले, साफ दिखता है कि वो जो पहले नरेंद्र मोदी थे वो आज नरेंद्र मोदी नहीं बचा है। आज विपक्ष जो भी करवाना चाहता है, हम करवा देते हैं। वो कानून लाते हैं, हम उनके सामने खड़े हो जाते हैं, वो नया कानून लाते हैं। अब उनका कॉन्फिडेंस खत्म हो गया है। नरेंद्र मोदी की साइकोलॉजी को हमने तोड़ दिया है। ये बात उनके चेहरे पर साफ दिखती है। इलेक्शन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं तो बॉयोलॉजिकल हूं ही नहीं, मेरा डायरेक्ट कनेक्शन ऊपर है, मैं डायरेक्ट बात करता हूं तो ये प्रेशर दिखता है कि इंडिया गठबंधन ने नरेंद्र मोदी को साइकोलॉजिकली तोड़ दिया। हमने बिना नफरत किए नफरत को हराने का काम किया है।'
पहली बार किसी राज्य को यूनियन टेरेटरी बना दिया
राहुल गांधी ने आगे कहा, 'हिंदूस्तान में यूनियन टेरेटरी को स्टेट में बदला गया है, ऐसा बहुत बार हुआ है, स्टेट के दो भाग भी किए गए हैं, लेकिन पहली बार स्टेट को यहां यूनियन टेरेटरी बनाया गया है। आपका जो लोकतांत्रिक हक है वो आपसे छीना गया है। पहली बार एक स्टेट से कहा गया कि आप अब स्टेट नहीं रहोगे आप यूनियन टेरेटरी बनोगे, इसलिए हमारी पहली मांग है कि आपका स्टेट आपको वापस दिया जाए। हम इनपर दबाव डालेंगे और इनसे काम करवाएंगे, अगर ये लोग काम नहीं करेंगे तो ये काम हम पूरा करेंगे।'
बांटने और राज करने की राजनीति करते हैं
उन्होंने कहा, 'पूरे देश में इन्होंने बेरोजगारी फैला रखी है, अरबपतियों को फायदा पहुंचा रहे हैं, उनका कर्जा माफ कर रहे है, जो देश को रोजगार दे रहे थे उनको सबको खत्म कर दिया। नतीजा ये है कि हिंदूस्तान में कहीं भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है। यही हालत यहां जम्मू-कश्मीर में है। अगर यहां का युवा रोजगार चाहता है तो मोदी सरकार रोजगार नहीं दे पाएगी। आपकी सरकार को चलाने में आपकी आवाज ही नहीं है, आपकी सरकार दिल्ली से चलती है, हम चाहते हैं कि आपकी सरकार जम्मू-कश्मीर से चले। हमारी कोशिश थी कि चुनाव के पहले राज्य का दर्जा मिल जाए, लेकिन इन्होंने नहीं होने दिया। ये बांटने का काम भी करते हैं। ये जहां जाते हैं बांटते हैं और लड़ाने का काम करते हैं। यही काम इन्होंने यहां भी किया। मैं कहना चाहता हूं कि इनका प्रोजेक्ट फेल होगा। हम सबको एक साथ लेकर सबके हक को लेकर आगे बढ़ेंगे। हमारे लिए सब लोग एक जैसे हैं। हम मोहब्बत के साथ सबको लेकर आगे बढ़ेंगे।'
यहां देखें राहुल गांधी का पूरा संबोधन-
यह भी पढ़ें-
हरियाणा को अबतक नहीं मिली कोई महिला सीएम, जानें इस बार क्या बन रहे समीकरण
तिरुपति विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की जनहित याचिका; जांच की उठाई मांग