Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी, जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के होंगे पहले CM

उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी, जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के होंगे पहले CM

आर्टिकल 370 निरस्त होने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को जीत मिली। उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की तैयारियां पूरी हो गई हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: October 15, 2024 23:34 IST
उमर अब्दुल्ला- India TV Hindi
Image Source : PTI उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला होंगे। आर्टिकल 370 निरस्त होने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को जीत मिली। उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा दोपहर 11:30 बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह स्थल के आस-पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया, "सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, क्योंकि इस कार्यक्रम में कई वीवीआईपी शामिल होंगी। हम कार्यक्रम का सुचारू संचालन सुनिश्चित करेंगे। शपथ समारोह में शामिल होने के लिए 'इंडिया' गठबंधन के घटकों को निमंत्रण भेजा गया है।

एनसी को 42 सीटों पर मिली जीत

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा के चुनाव हुए थे। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आए थे। 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42, बीजेपी को 29, कांग्रेस को 6, पीडीपी को 3, जेपीसी को 1, सीपीआईएस को 1, AAP को 1, जबकि 7 निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया है। गृह मंत्रालय ने क्षेत्र में राष्ट्रपति शासन लगाने से संबंधित 31 अक्टूबर, 2019 के अपने पहले के आदेश को रद्द कर दिया। मंत्रालय ने 13 अक्टूबर, 2024 के नवीनतम आदेश ने अपने 5 साल पुराने आदेश को रद्द किया है।

ये भी पढ़ें- 

8 लाख रुपये लिया कर्ज, जब लौटाने का बढ़ा दबाव तो खुद को किडनैप करवा लिया

हरियाणा का CM कौन? कल विधायकों की बैठक में नाम होगा तय, नायब सैनी ने दिया बयान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement