
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भारत-पाक सीमा के पास एक्सीडेंटल विस्फोट में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। यह हादसा पाकिस्तान सीमा से सटे देगवार सेक्टर के बगयालदरा में हुआ। सूत्रों के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ, जब जवान गश्त पर जाने की तैयारी कर रहे थे। विस्फोट में घायल जवान को अन्य साथियों ने नजदीकी एमआई रूम में पहुंचाया, जहां प्रथामिक उपचार के बाद उसे सेना के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस मामले की सेना ने जांच बैठा दी है। अब तक यह साफ नहीं है कि इस हादसे का कारण क्या था। सूत्रों का कहना है कि सेना के जवान अपने हथियारों की सफाई कर थे, तभी अचानक यह हादसा हुआ। इस घटना को लेकर सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान समाने नहीं आया है।
संयुक्त टीम ने नष्ट किया था आतंकी ठिकाना
पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने तलाशी के दौरान पुंछ जिले के सुरनकोट के सांगला टॉप इलाके के पास एक ठिकाने का पता लगाया था। रविवार शाम तलाशी के दौरान, सेना के जवानों ने 23 मैगजीन के साथ तीन एके राइफल, पिस्तौल की गोलियां, सात ग्रेनेड, टाइम बम, ड्रग्स और अन्य विस्फोटक सामान बरामद किए थे। इस बीच, पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया था और शुरुआती कार्रवाई शुरू कर दी थी।
घने जंगलों में छिपे हैं आतंकी
इससे पहले कठुआ में रविवार के दिन कुछ लोगों ने खेतों में काम करते समय संदिग्ध लोगों को देखा था। इन लोगों ने सेना के जवानों को संदिग्ध लोगों के बारे में बताया। स्थानीय निवासी अनीता देवी (48) ने बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने उनके पति को उस समय पकड़ लिया जब वे लकड़ी इकट्ठा करने के लिए पौधशाला गए थे। देवी ने बताया, ‘‘आतंकवादियों ने हथियार के बल पर मेरे पति को बंधक बना रखा था और मुझे भी पास आने को कहा। लेकिन मेरे पति ने मुझे भागने का इशारा किया और मैं भागने लगी। आतंकवादियों में से एक ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन मैं चिल्लाने लगी, जिससे घास काट रहे दो और लोगों का ध्यान उनकी ओर गया।’’ उन्होंने कहा कि घटना शाम करीब 4.30 बजे हुई और वे सभी घर लौट आए और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकी घने जंगलों में छिपे हुए हैं।
(पुंछ से राही कपूर की रिपोर्ट)