Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. पुंछ: भारत-पाक सीमा के पास विस्फोट में सेना का एक जवान घायल, अस्पताल में भर्ती, पूरे मामले की जांच शुरू

पुंछ: भारत-पाक सीमा के पास विस्फोट में सेना का एक जवान घायल, अस्पताल में भर्ती, पूरे मामले की जांच शुरू

बताया जा रहा है कि सेना के जवान गश्त पर जाने की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले अपने हथियारों की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। हालांकि, सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 24, 2025 16:09 IST, Updated : Mar 24, 2025 16:19 IST
Army soliders
Image Source : INDIA TV गश्त करते सेना के जवान

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भारत-पाक सीमा के पास एक्सीडेंटल विस्फोट में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। यह हादसा पाकिस्तान सीमा से सटे देगवार सेक्टर के बगयालदरा में हुआ। सूत्रों के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ, जब जवान गश्त पर जाने की तैयारी कर रहे थे। विस्फोट में घायल जवान को अन्य साथियों ने नजदीकी एमआई रूम में पहुंचाया, जहां प्रथामिक उपचार के बाद उसे सेना के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इस मामले की सेना ने जांच बैठा दी है। अब तक यह साफ नहीं है कि इस हादसे का कारण क्या था। सूत्रों का कहना है कि सेना के जवान अपने हथियारों की सफाई कर थे, तभी अचानक यह हादसा हुआ। इस घटना को लेकर सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान समाने नहीं आया है।

संयुक्त टीम ने नष्ट किया था आतंकी ठिकाना

पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने तलाशी के दौरान पुंछ जिले के सुरनकोट के सांगला टॉप इलाके के पास एक ठिकाने का पता लगाया था। रविवार शाम तलाशी के दौरान, सेना के जवानों ने 23 मैगजीन के साथ तीन एके राइफल, पिस्तौल की गोलियां, सात ग्रेनेड, टाइम बम, ड्रग्स और अन्य विस्फोटक सामान बरामद किए थे। इस बीच, पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया था और शुरुआती  कार्रवाई शुरू कर दी थी।

घने जंगलों में छिपे हैं आतंकी

इससे पहले कठुआ में रविवार के दिन कुछ लोगों ने खेतों में काम करते समय संदिग्ध लोगों को देखा था। इन लोगों ने सेना के जवानों को संदिग्ध लोगों के बारे में बताया। स्थानीय निवासी अनीता देवी (48) ने बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने उनके पति को उस समय पकड़ लिया जब वे लकड़ी इकट्ठा करने के लिए पौधशाला गए थे। देवी ने बताया, ‘‘आतंकवादियों ने हथियार के बल पर मेरे पति को बंधक बना रखा था और मुझे भी पास आने को कहा। लेकिन मेरे पति ने मुझे भागने का इशारा किया और मैं भागने लगी। आतंकवादियों में से एक ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन मैं चिल्लाने लगी, जिससे घास काट रहे दो और लोगों का ध्यान उनकी ओर गया।’’ उन्होंने कहा कि घटना शाम करीब 4.30 बजे हुई और वे सभी घर लौट आए और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकी घने जंगलों में छिपे हुए हैं।

(पुंछ से राही कपूर की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement