Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. 'हालात नहीं बदले तो 'लोकतंत्र की मौत' जरूर देखने को मजबूर होंगे', PDP का केंद्र सरकार पर हमला

'हालात नहीं बदले तो 'लोकतंत्र की मौत' जरूर देखने को मजबूर होंगे', PDP का केंद्र सरकार पर हमला

पीडीपी ने केंद्र सरकार पर अभिव्यक्ति की आजादी को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया। पीडीपी ने कहा कि अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: November 16, 2023 17:49 IST
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती- India TV Hindi
Image Source : PTI पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत केंद्र सरकार पर अभिव्यक्ति की आजादी को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया। पीडीपी ने कहा कि अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा। पीडीपी ने अपने न्यूजलेटर 'स्पीक अप' के नवंबर के अंक में लिखा, "नौ भारतीय पत्रकारों को मनमाने तरीके से गिरफ्तार किया गया और उनमें से छह कश्मीरी हैं। हमने भारतीय लोकतंत्र का जन्म होते तो नहीं देखा, लेकिन अगर हालात नहीं बदले तो हम लोकतंत्र की मौत जरूर देखने को मजबूर होंगे।"

"अब सरकारी कर्मचारियों के पीछे पड़े हैं"

पार्टी ने आगे कहा, "पत्रकारों का मुंह बंद करने के बाद वे अब सरकारी कर्मचारियों के पीछे पड़े हैं और केंद्र सरकार ने उन्हें किसी भी प्रदर्शन में शामिल होने या आवाज उठाने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।" पीडीपी ने यह भी कहा कि कश्मीरियों को युद्धग्रस्त फलस्तीन के लिए अपनी चिंता जाहिर करने या फलस्तीनियों के लिए सामुदायिक प्रार्थना करने की इजाजत नहीं दी गई। पार्टी ने कहा, "अगर आपको लगता है कि सेंसरशिप सिर्फ भारतीय मुद्दों पर लागू होती है, तो फिर से सोचें। इतिहास में पहली बार, भारत ने खुले तौर पर इजराइल समर्थक रुख अपनाया है और कश्मीरियों को फलस्तीन के लिए प्रदर्शन करने से रोका गया है।" 

"लाखों लोग फलस्तीन के लिए विरोध में आए" 

उसने कहा, "दुनिया ने देखा कि सभी राष्ट्रीयताओं और धर्मों के लाखों लोग फलस्तीन के लिए विरोध में सामने आए, लेकिन कश्मीरी उपदेशकों को हमारे फलस्तीनी भाइयों के लिए सामुदायिक प्रार्थना करने की भी इजाजत नहीं दी गई।" पीडीपी ने कहा, "स्वाभाविक है कि बीजेपी अत्याचारों के खिलाफ इसलिए नहीं बोल रही, क्योंकि वे नोट्स बनाने में व्यस्त हैं, ताकि वे इजराइल से सीखकर जम्मू-कश्मीर में अपने अभियान को दुरुस्त कर सकें।" 

"सही काम करने के लिए वक्त हमेशा सही होता है"

निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए पीडीपी ने कहा कि आयोग कहता रहता है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव तब होंगे जब उसे सही समय लगेगा। पार्टी ने कहा कि वह केंद्र सरकार को मार्टिन लूथर किंग के शब्दों की याद दिलाना चाहती है, सही काम करने के लिए वक्त हमेशा सही होता है।

"चाहे बीजेपी जीत जाए, लेकिन कांग्रेस नहीं", वायरल वीडियो पर मायावती ने जमकर लगाई लताड़

वाह रे बिहार पुलिस! कब्रिस्तान से बरामद हुई 20 लीटर शराब, पुलिस ने बच्चों से ही ढुलवाई; VIDEO वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement