जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन हुआ है। तीन चरणों में 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आज 8 अक्तूबर को जारी हो गए हैं। इनमें से एक सीट पैडर-नागसेनी विधानसभा सीट भी है जिसे हॉट सीट का दर्जा दिया गया है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुनील कुमार शर्मा ने बाजी मार ली है।
किसे कितने वोट मिले?
पैडर-नागसेनी विधानसभा सीट पर भाजपा के सुनील कुमार शर्मा को कुल 17036 वोट मिले हैं। उन्होंने 1546 वोट से जीत हासिल की है। वहीं, दूसरे नंबर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की पूजा ठाकुर को 15490 वोट और पीडीपी के संदेश कुमार को 372 वोट मिले हैं।
किनके बीच था मुकाबला?
पैडर-नागसेनी जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से एक है। इस सीट पर कुल 6 उम्मीदवार मैदान में थे। सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, जम्मू-कश्मीर पीडीपी के बीच माना जा रहा था। भाजपा की ओर से सुनील कुमार शर्मा, जेके पीडीपी की ओर से संदेश कुमार, और नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से पूजा ठाकुर चुनावी मैदान में थे। वहीं, 3 उम्मीदवार निर्दलीय थे।
जानें पैडर-नागसेनी का समीकरण?
पैडर-नागसेनी सीट उधमपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। ये क्षेत्र किश्तवाड़ जिले में एक सब-डिवीजन है जो कि जम्मू संभाग में आता है। आपको बता दें कि पैडर-नागसेनी सीट पर पहली बार चुनाव हुआ है। मुख्य रूप से ये क्षेत्र हिंदू बहुल है।