Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, उमर अब्दुल्ला सर्वसम्मति से चुने गए एनसी विधायक दल के नेता

जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, उमर अब्दुल्ला सर्वसम्मति से चुने गए एनसी विधायक दल के नेता

नेशनल कांफ्रेंस के विधायकों ने उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया है। इसके साथ ही उमर का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Mangal Yadav Published : Oct 10, 2024 14:35 IST, Updated : Oct 10, 2024 14:58 IST
उमर अब्दुल्ला सर्वसम्मति से चुने गए एनसी विधायक दल के नेता
Image Source : INDIA TV उमर अब्दुल्ला सर्वसम्मति से चुने गए एनसी विधायक दल के नेता

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चुनाव में बड़ी जीत के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नवनिर्वाचित विधायकों की गुरुवार को बैठक हुई। इस मीटिंग में सर्वसम्मति से उमर अब्दुल्ला को नेशनल कांफ्रेंस विधायक दल का नेता चुना गया। अब कांग्रेस, सीपीआई (एम) और नेशनल कांफ्रेंस विधायकों की संयुक्त बैठक होगी। जिसमें गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना जाएगा। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में भी उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद गठबंधन के नेता सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

जल्द पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

मीटिंग से पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि हम सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन जाएंगे और उपराज्यपाल से शपथ ग्रहण के लिए समय तय करने के लिए कहेंगे। बताया जा रहा है कि गठबंधन के विधायकों की संयुक्त बैठक के बाद उमर अब्दुल्ला सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

उमर अब्दुल्ला सर्वसम्मति से चुने गए एनसी विधायक दल के नेता

Image Source : INDIA TV
उमर अब्दुल्ला सर्वसम्मति से चुने गए एनसी विधायक दल के नेता

इंडिया गठबंधन को मिला है बहुमत

बता दें कि 10 साल के बाद हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 90 सीटों में से अकेले 42 सीटें जीतीं। जबकि गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने छह और सीपीआई (एम) ने एक सीट जीती। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बहुमत के 46 के आंकड़े को आसानी से पार कर लिया। कुल 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 51 पर चुनाव लड़ा और 32 सीटें अपनी सहयोगी कांग्रेस को दी, जबकि एक-एक सीट सीपीआई (एम) और पैंथर्स पार्टी को दी थी। पांच सीटों पर दोनों कांग्रेस और एनसी के बीच दोस्ताना मुकाबला था।

बीजेपी निभाएगी विपक्ष की भूमिका

जम्मू-कश्मीर में पहली बार बीजेपी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई नेता प्रतिपक्ष होगा। बीजेपी ने राज्य में 29 सीटें जीती है जबकि पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं। राज्य में बीजेपी दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पार्टी ने पहले ही कह दिया था कि वह विपक्ष की भूमिका निभाएगी। जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी पहली बार खाता खोलने में सफल हुई है। आप को सिर्फ एक सीट मिली है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि आप गठबंधन के साथ रहेगी या फिर विपक्ष में बैठेगी। क्योंकि राज्य में आप ने अपने बल पर अकेले चुनाव लड़ा था।

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement