Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. NIA ने जम्मू में 12 स्थानों पर छापे मारे, आतंकवादी घुसपैठ से जुड़ा है मामला

NIA ने जम्मू में 12 स्थानों पर छापे मारे, आतंकवादी घुसपैठ से जुड़ा है मामला

प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के आतंकवादियों के IB और LoC के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की सूचना के आधार पर पिछले साल मामला दर्ज किया गया था। घुसपैठ कराने में जम्मू क्षेत्र के गांवों में मौजूद आतंकवादियों के मददगारों ने मदद की।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 19, 2025 23:35 IST, Updated : Mar 19, 2025 23:35 IST
NIA
Image Source : FILE PHOTO जम्मू में कई स्थानों पर NIA की छापेमारी

जम्मू: एनआईए ने आतंकवादी घुसपैठ के एक मामले में बुधवार को जम्मू में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि 12 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के आतंकवादियों के अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और नियंत्रण रेखा (LoC) के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की सूचना के आधार पर पिछले साल मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि घुसपैठ कराने में जम्मू क्षेत्र के गांवों में मौजूद आतंकवादियों के मददगारों ने मदद की।

सांबा में एक पुराना मोर्टार मिला

वहीं, जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पुलिस ने आज एक पुराना मोर्टार बरामद किया। स्थानीय लोगों ने सरोर गांव के खेतों में एक पुराना मोर्टार देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मोर्टार को सुरक्षित तरीके से अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और सावधानीपूर्वक तरीके से मोर्टार को निष्क्रिय कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोर्टार पुराना लग रहा है। उन्होंने बताया कि इस बात का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि मोर्टार वहां कौन लेकर आया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां ​​भी मामले की गहन जांच कर रही हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement