
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास दो अलग-अलग स्थानों पर जंगल में लगी आग के कारण शुक्रवार शाम को कई लैंडमाइन विस्फोट होने की खबर सामने आई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मेंढर सेक्टर के देरी दबसी जंगल और मनकोट सेक्टर के सोना गली क्षेत्र में आग लगी हुई थी, जिस में आधा दर्जन से अधिक लैंडमाइन फट गए।
आग पर काबू पाने के किए जा रहे प्रयास
हालांकि, इन विस्फोटों में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जंगल में लैंडमाइन विस्फोट की जानकारी मिलते ही सेना के जवानों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया। इसके बाद से जवान आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए बिछाई गई लैंडमाइन
बता दें कि नियंत्रण रेखा से सटे अग्रिम इलाकों में आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए एंटी-इन्फिल्ट्रेशन ऑब्स्टेकल सिस्टम (Anti-Infiltration Obstacle System) के तहत लैंडमाइन बिछाए गए हैं। लैंडमाइन फटने के बाद लगी आग के कुछ हिस्सों पर काबू पाया गया है। जंगल के अन्य हिस्सों में आग अभी भी लगी हुई है।
स्थानीय लोग काफी दहशत में
जंगलों में बिछी लैंडमाइन फटने से स्थानीय लोग काफी दहशत में हैं। सेना के साथ ही स्थानीय अधिकारी इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आग की घटनाओं को रोकने के लिए काम कर रहे हैं।