Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. ED के रडार पर फारूक अब्दुल्ला, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आज होगी पूछताछ

ED के रडार पर फारूक अब्दुल्ला, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आज होगी पूछताछ

ये पूरा मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के फंड के हेरफेर से संबंधित है। इस फंड को क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत कई लोगों ने अपने व्यक्तिगत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया था जिसे लेकर ईडी JKCA के पदाधिकारियों के खिलाफ सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 11, 2024 8:52 IST, Updated : Jan 11, 2024 8:52 IST
Farooq abdullah
Image Source : PTI फारूक अब्दुल्ला

आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज फारूक अब्दुल्ला को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (JKCA) के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा है। बता दें कि JKCA में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर ईडी ने साल 2022 में आरोप पत्र दायर किया था।

ये पूरा मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के फंड के हेरफेर से संबंधित है। इस फंड को क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत कई लोगों ने अपने व्यक्तिगत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया था जिसे लेकर ईडी JKCA के पदाधिकारियों के खिलाफ सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।

श्रीनगर लोकसभा सीट से सांसद फारूक

86 वर्षीय फारूक अब्दुला श्रीनगर लोकसभा सीट से सांसद हैं। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में अनियमितताओं को लेकर ईडी ने 2022 में फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। ईडी ने सीबीआई द्वारा वर्ष 2018 में इसी मामले मे दायर आरोप पत्र के आधार पर केस दर्ज किया था।

पिछले साल अप्रैल में उमर अब्दुल्ला से हुई थी पूछताछ

ईडी द्वारा भेजे गए समन में फारूक अब्दुल्ला को श्रीनगर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें कि पिछले साल अप्रैल में जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर बैंक धोखाधड़ी मामले में फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला से पूछताछ की थी।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement