श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने India TV से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में गठबंधन को लेकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर भाजपा पर भी निशाना साधा। इल्तिजा मुफ्ती ने गठबंधन को लेकर कह कि हमारी नीयत साथ चलने की थी, इसके लिए महबूबा जी ने जो प्लेटफार्म बनाया वो चल नहीं पाया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में कितनी नाउम्मीदी है। हम चहाते थे कि गठबंधन हो, लेकिन गठबंधन नहीं हो पाया। इल्तिजा ने आगे कहा है कि कश्मीर के लोगों को समझा मुश्किल है, क्योकि डर और खौफ का महौल है। यहां के लोगों के दिल में जो होता है वह ये लोग बोल नहीं पाते हैं।
'जिसकी लाठी उसकी भैंस'
वहीं अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर बात करते हुए इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि ये बात 5 सालों से चिल्ला-चिल्ला के बोली जा रही है। ये वही कर रहे हैं कि जिसकी लाठी उसकी भैंस। आज जम्मू-कश्मीर या लद्दाख में कोई खुशहाली नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि इनका सबसे बड़ा प्रोपेगेंडा ये है कि सब ठीक हो गया है। हमारे सिर पर तो बाहर से लाकर बाबू बैठा दिया गया है। इल्तिजा ने कहा कि हम बहुत छोटी मछली हैं। अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे या नहीं ये बात आप कांग्रेस से पूछिए। हम तो पहले से कह रहे हैं कि 370 हटाना गलत है। आपने हमें 370 खैरात में नहीं दी।
'राजनीति में सब एक-दूसरे को ठगते हैं'
वहीं कश्मीर का राजनीति को लेकर इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि पॉलिटिक्स में कोई किसी का नहीं होता। सब एक-दूसरे को ठगते हैं। अगर हम ऐसा काम करेगें कि बीजेपी को मदद मिले तो ये गलत है। सब गोलमाल है। उन्होंने कहा कि मैं राहुल जी में विश्वास करती हूं, मैं 3 घंटे तक राहुल गांधी के साथ चली। उन्होंने कहा कि ये लोग गोडसे का इंडिया बना रहे हैं, लेकिन ये गांधी का भारत है। इल्तिजा ने कहा कि पॉलिटिक्स में बहुत जुमलेबाजी होती है, लेकिन गाली-गलौच ठीक नहीं है। यहां सब एक-दूसरे पर किचड़ उछाल रहे हैं।
'बीजेपी ने नहीं बनवाया राम मंदिर'
वहीं राम मंदिर के मुद्दे पर भी इल्तिजा ने India TV से बात की। इल्तिजा ने कहा कि राम मंदिर तो उन्होंने नहीं बनाया है, बल्कि वो सुप्रीम के ऑर्डर से बना है। बीजेपी के लोग बहुत कुछ बोलते हैं लेकिन करते कुछ नहीं हैं। इल्तिजा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि ये चुनाव नहीं कराने वाले हैं, क्योंकि जब इन्हें नहीं लगता कि उनकी सरकार आएगी तो इन लोगों ने चुनाव नहीं कराए। इसके साथ ही परिवारवाद पर उन्होंने कहा कि जो परिवारवाद उनकी पार्टी में हो रहा है वह ठीक है? अगर हमारी फैमिली से कोई बीजेपी ज्वाईन करेगा तो ये बोलना छोड़ देगें।
यह भी पढ़ें-
INDIA TV-CNX Opinion Poll: क्या हरियाणा में BJP को टक्कर देगी कांग्रेस? जानें क्या है जनता का मूड