Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. श्रीनगर के बाद अब बारामूला में टूटा रिकॉर्ड, 40 वर्षों में दूसरी बार सबसे ज्यादा वोटिंग

श्रीनगर के बाद अब बारामूला में टूटा रिकॉर्ड, 40 वर्षों में दूसरी बार सबसे ज्यादा वोटिंग

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर सोमवार को वोटिंग हुई, जहां रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज की गई। यहां 59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : May 21, 2024 14:01 IST, Updated : May 21, 2024 14:01 IST
वोट डालने के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं
Image Source : PTI वोट डालने के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं

Lok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर की बारामुला लोकसभा सीट पर पिछले 40 सालों में दूसरी बार सबसे अधिक वोटिंग हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने बताया कि बारामूला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर का अब तक का सबसे अधिक 59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यहां 1984 के बाद अब साल 2024 में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। इस सीट पर 1967 में पहला संसदीय चुनाव हुआ था। यहां इस बार लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 59 प्रतिशत का स्वस्थ मतदान दर्ज किया गया।

मैदान में 22 उम्मीदवार थे

बारामूला लोकसभा क्षेत्र में पिछला सबसे अधिक मतदान 1984 में 58.90 प्रतिशत हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए बारामूला के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सक्रिय भागीदारी एक महान प्रवृत्ति है। निर्वाचन क्षेत्र में 17,37,865 पंजीकृत मतदाता हैं और मैदान में 22 उम्मीदवार थे। 

इससे पहले श्रीनगर में 38% मतदान

इससे पहले जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुई वोटिंग में 38 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 1996 के बाद सबसे अधिक मतदान है। इससे पहले 1996 में जम्मू-कश्मीर में इस सीट पर लगभग 41 प्रतिशत मतदान हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्साहजनक मतदान के लिए श्रीनगर के मतदाताओं की सराहना की थी। 

श्रीनगर में मतदान के बाद पीएम मोदी ने 'एक्स' पर लिखा था, "अनुच्छेद-370 को निरस्त किए जाने से लोगों की क्षमता और आकांक्षाओं को पूर्ण अभिव्यक्ति मिल सकी है। यह जमीनी स्तर पर हो रहा है और यह जम्मू-कश्मीर के लोगों, विशेष रूप से युवाओं के लिए बहुत अच्छी बात है।" बता दें कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के लागू होने के बाद घाटी में यह पहला आम चुनाव है।

ये भी पढे़ं- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement